Israel-Hamas War में मिटा शिया-सुन्नी का भेदः Israel ने कहा-आम लोगों से कोई दुश्मनी नहीं
The live ink desk. पश्चिम एशिया में इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जारी खूनी संघर्ष को तकरीबन एक हफ्ता होने को है। इस बीच इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में रहने वाले लोगों को 24 घंटे के भीतर घर छोड़कर के दक्षिणी गाजा (Gazastrip) में जाने की चेतावनी की है। उत्तरी गाजा में करीब 11 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं।
इजरायली डिफेंस फोर्सज (IDF) के प्रवक्ता जोनाथन ने एक बयान में कहा है कि हमारी गाजा के आम लोगों से कोई दुश्मनी नहीं है। गाजा के आम लोगों को ढाल बनाकर आतंकवादी संगठन हमास (Hamas) इस्तेमाल कर रहा है। हम उसे छोड़ेंगे नहीं। इसलिए हम चाहते हैं कि गाजा के आम नागरिक अपना घर छोड़कर चले जाएं, जिससे हम अपना अभियान आरंभ करें। इसे लेकर इजरायली सेना ने ड्रोन (Drone) के द्वारा पर्चा भी गिराया था।
फिलहाल 25 लाख आबादी वाले गाजापट्टी में विस्थापित हुए लोगों की लंबी कतार नजर आ रही है। फिलिस्तीन (Palestine) की पूरी आबादी तकरीबन 50 लाख है, जिसमें से आधी आबादी, लगभग 25 लाख गाजा में रहती है। गाजापट्टी (Gazapatti) के क्षेत्रफल की बात करें तो यह 10 किलोमीटर चौड़ा और 41 किलोमीटर लंबा है। यह दुनिया का सबसे घनी आबादी वाला इलाका माना जाता है। इजरायल (Israel) की इस चेतावनी के बाद उत्तरी गाजा के लोग दक्षिणी गाजा की तरफ पलायन कर रहे हैं। यह लोग अपने साथ मवेशियों को भी ले जा रहे हैं, जिसमें ऊंट, घोड़ा, खच्चर आदि शामिल हैं।
इधर, इजरायल (Israel) के हमले में अब तक 1700 से ज्यादा फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 4500 से ज्यादा घायल हैं। वहीं हमास के हमले में 1300 से ज्यादा इजरायली मारे गए हैं और 3000 से ज्यादा घायल हैं। युद्ध के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री के बाद अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन भी शुक्रवार को इजरायल पहुंचे। उन्होंने तेल अवीव में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) और रक्षा मंत्री से मुलाकात की।
सोते हुए लोगों पर बरसाए गए थे राकेट, अब गाजा पट्टी बना इमारतों का कब्रिस्तान |
इजरायल में जो कुछ हो रहा, वह बहुत ही वीभत्सः Vladimir Putin |
एक संवाददाता सम्मेलन में लॉयड आस्टिन ने कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित कर रहा है कि इजरायल को खुद की रक्षा करने के लिए जो भी आवश्यकता हो, उसे मुहैया कराया जाए। इजरायल को अपने नागरिकों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है। जब हम युद्ध के कानून का पालन करते हैं, तो हमारे जैसे लोकतंत्र अधिक मजबूत और सुरक्षित होते हैं।
लॉयड आस्टिन ने कहा हमास जैसे आतंकवादी संगठन जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बनाते हैं, लेकिन लोकतांत्रिक सरकार ऐसा नहीं करती। यह समाधान का समय है न कि बदले का। हमें पैनिक होने की जरूरत नहीं है। यह सुरक्षा का मसला है। आत्म समर्पण का नहीं। प्रेस कांफ्रेंस में बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) ने कहा हमास इस्लामिक स्टेट है, जिस तरह आईएसआईएस (ISIS) के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट हुई थी, इस तरह हमास के खिलाफ भी पूरी दुनिया को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि अमेरिका हमारे साथ खड़ा है।
दूसरी तरफ अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि पेंटागन (Pentagon) इजरायल को अतिरिक्त सैन्य उपकरण देने के लिए तैयार है। गोला बारूद, हवाई सुरक्षा के उपकरण और अन्य हथियार इजरायल पहुंच रहे हैं। इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा, हमास सभी लोगों के बीच रहने लायक नहीं है। हम उन्हें गाजा से खत्म करने जा रहे हैं।
इस दौरान लेबनान लेबनान का आतंकवादी संगठन ने हिजबुल्ला ने कहा है कि वह हमास के साथ खड़ा है और जल्द ही हमला करेगा। मतलब युद्ध में तीसरा मोर्चा भी शामिल होगा। मालूम हो कि हिज्बुल्लाह शिया मुसलमानों का आतंकी संगठन है जबकि हमास सुन्नी मुसलमान का आतंकी संगठन है। आमतौर पर दोनों के बीच जबरदस्त दुश्मनी है, लेकिन मौजूदा समय में दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं।
One Comment