ताज़ा खबरसंसार

विस्थापित फिलिस्तीनियों के कैंप पर हमला, 22 से अधिक की मौत

The live ink desk. इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के दरम्यान राफा शहर के नार्थ क्षेत्र में विस्थापित फिलिस्तीनी के कैंप एक हमला हुआ है। विस्थापित फिलिस्तीनियों का यह कैंप उस स्थान पर बनाया गया था, जहां पर रेडक्रास का कार्यालय भी था। इस हमले में 22 लोगों के मौत की खबर है। जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।

रेडक्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति के मुताबिक 21 जून को हुए इस हमले में 22 लोग मारे गए। गाजा में स्थित रेडक्रॉस का कार्यालय भी क्षतिग्रस्त हुआ है। रेडक्रॉस के इसी कार्यालय के आसपास विस्थापितों केलिए टेंट लगाए गए थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईसीआरसी की तरफ से जारी की गई सूचना में कहा गया कि हमले में आईसीआरसी कार्यालय की इमारत को नुकसान पहुंचा है।

दूसरी तरफ हमास ने इस हमले के लिए इजराइल को कसूरवार ठहराया है। हमास ने भी मृतकों और घायलों की पुष्टि की है। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इजरायली गोलाबारी ने अल-मवासी क्षेत्र में विस्थापितों के टेंट को निशाना बनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button