पूर्व सांसद ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में की मुलाकात, धनतुलसी-डेंगुरपुर पक्का पुल के लिए भी उठाई आवाज
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य व पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय ने काशी विश्वनाथ (वाराणसी), विंध्याचल (मिर्जापुर), प्रयाग (प्रयागराज) और भदोही को जोड़कर पर्यटन कारीडोर बनाए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और विकास की जरूरत से अवगत कराया। पूर्व सांसद ने धनतुलसी-डेंगुरपुर पीपा पुल के स्थान पर पक्का पुल भी बनाए जाने की मांग की। बताया कि उक्त पुल के बन जाने से एक बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः ट्रैफिक रूल का उल्लंघन करने पर 113 वाहनों का चालान
भदोही के पूर्व सांसद पंडित गोरखनाथ पांडेय ने बीते सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की और सीतामढ़ी, सेमराध नाथ धा, लाक्षागृह, विंध्याचल को काशी प्रयाग से जोड़कर एक पर्यटन परिपथ बनाने के लिए पत्रक सौंपा।
पूर्व सांसद की मांग पर राजनाथ सिंह ने संबंधित मंत्री से फोन पर बात की और मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। पूर्व सांसद के इस प्रयास को लेकर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। बताते चलें कि पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय ने अपने संसदीय कार्यकाल में पक्का पुल, गंगा कटान एवं क्षेत्र को काशी, प्रयाग व विंध्य से जोड़कर पर्यटन परिपथ बनाने के लिए सदन में दर्जनों बार आवाज उठाई थी।
यह भी पढ़ेंः सदस्यता अभियान के लिए सपा ने लगाया कैंप