स्कूल वाहन की चपेट में आए बाइक सवार, एक गंभीरः नाराज लोगों का हंगामा
औराई पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
भदोही. औराई थाना क्षेत्र के मटकीपुर गांव में बृहस्पतिवार को सुबह स्कूल वाहन की चपेट में आने से आजाद यादव (26) घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की। स्कूल प्रबंधन की बेरुखी पर नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। मामला बिगड़ता देख औराई तहसील प्रशासन के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वाराणसी निवासी एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा निजी स्कूल का संचालन मटकीपुर गांव कराया जा रहा है।
आरोपित है कि मानक का पालन न करते हुए प्रतिबंधित छोटे वाहनों का उपयोग स्कूल में किया जा रहा है। इसके पहले भी तीन-चार बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पूर्व की घटनाओं में प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण स्कूल प्रबंधन द्वारा भी ऐसी घटनाओं को नजरंदाज कर दिया जाता है, जबकि यह रवैया किसी भी दिन स्कूली बच्चों पर भारीपड़ सकता है।
जूनियर शिक्षक संघः संजय सिंह अध्यक्ष, गिरिजाशंकर बने मंत्री |
ठंड से ठिठुरा जनजीवन, आगामी चार-पांच दिनों तक बना रहेगा कोहरा |
गुरुवार को दुर्घटना उस समय हुई, जब आजाद यादव गांव के ही सूरज यादव के साथ डेयरी पर बाइक से जा रहा था। इस हादसे में सूरज यादव हल्की चोट आईं लेकिन आजाद गंभीर रूप से घायल हो गया।
एआरटीओ प्रवर्तन एसपी मिश्र ने कहा कि दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को सीज कर अन्य वाहनों की तकीकात की जा रही है। तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर मामले की लिखापढ़ी की जा रही है। घायल को क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
बीईओ को निर्देशित किया गया है कि स्कूल की मान्यता देखकर जांच पड़ताल करें। तहसीलदार ने यह भी कहा कि अनधिकृत वाहनों की जांच प्रवर्तन विभाग द्वारा कराई जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय, पुलिस, पीएसी के साथ मौजूद थे। जबकि प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है।