ताज़ा खबरभारत

फार्मा कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट से 16 की मौत, घायलों से मिले चंद्रबाबू नायडू

The live ink desk. बुधवार को एक फार्मा कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट के कारण इमारत का एक हिस्सा ढह गया। विस्फोट व मलबे की चपेट में आने से 16 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। यह विस्फोट आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में SEZ स्पेशल इकोनामिक जोन एरिया में एस्सेंटिया एडवांस साइंस प्राइवेट लिमिटेड में हुआ।

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने अपने शोक संदेश में 16 लोगों के निधन की पुष्टि की है। गौरतलब है कि अच्युतापुरम स्पेशल इकोनामिक जोन SEZ की एक फार्मा कंपनी का है। यह धमाका दोपहर लंच के टाइम हुआ। विस्फोट के बाद चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया। आसमान में धुआं फैलने से चारों ओर अंधेरा छा गया।

यह प्लांट अनकापल्ली जिले के विशेष आर्थिक क्षेत्र स्पेशल इकोनामिक जोन 10000 एकड़ में क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें 3000 एकड़ क्षेत्र में फार्मा फैक्ट्री है। अनकापल्ली की कलेक्टर विजया कृष्णन ने मीडिया से बताया कि हताहत होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। यह हादसा बहुत बड़ा है।

इस हादसे की जानकारी होते ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अनकापल्ली जिले की जिलाधिकारी से फोन पर बात कर घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो घायलों को निकालने के लिए एयर एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है।

गुरुवार को उन्होंने विस्फोट के कारण घायल हुए लोगों से अस्पताल जाकर मुलाकात की। इस धमाका फार्मा कंपनी के रिएक्टर में रिसाव के कारण हुआ और धमाके से एक मंजिल ढह गई। धमाके में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। 40 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी अच्युतापुरम स्पेशल इकोनामिक जोन में हुए हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है और घायलों को सर्वोच्च स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button