टाइनी संचालकों से लूट का प्रयास करने वाला बदमाश पहुंचा अस्पताल, अन्य की तलाश जारी। 12 घंटे के भीतर ही प्रतापगढ़ की पुलिस ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कुंडा और मानिकपुर क्षेत्र में 30 जुलाई को टाइनी संचालकों सेलूट की कोशिश और विरोध पर फायरिंग करने वाले गिरोह ने 19 जून को सराफा व्यापारी को लूटा था। इस बात का खुलासा मुठभेड़ में धरे गए लुटेरे ने किया है। लूट के प्रयास के बाद सख्त हुई पुलिस टीम ने 12 घंटे के भीतर ही एक आरोपी को एनकाउंटर में दबोच लिया। दो अन्य आरोपियों कीतलाश जारी है। लुटेरे का इतिहास खंगाला जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार (30 जुलाई) को मानिकपुर और कुंडा क्षेत्र में फायरिंग कर लूट का प्रयास और युवती से मोबइल छीनने की घटना सामने आई थी। एक साथ तीन घटनाएं होने के बाद कुंडा, मानिकपुर के साथ स्वाट की संयुक्त टीमों ने लुटेरों की तलाश तेज कर दी।
तलाशी अभियान के दौरान ही पुलिस टीम ने सहजनी (मानिकपुर) से कुसेमर की तरफ बदमाशों को घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने फायर कर भागने की कोशिश की, इस पर की गई जवाबी कार्ऱवाई में अमन कश्यप नामक बदमाश केपैर में गोली लग गई। गोली लगने केबाद उसके दो अन्य साथी बाइक लेकर भाग निकले।
एक सदस्य रेकी कर देता है जानकारी
पुलिस ने अमन कश्यप को अस्पताल पहुंचाया। पूछताछ की गई, जिसमें एक अन्य घटना का खुलासा हुआ। लुटेरे अमन ने बताया कि 19 जून, 2024 को उसने अनुराग मौर्य उर्फ शंशाक कुमार पुत्र फूलचंद्र मौर्य (धनऊ का पुरवा, परियांवा, नबाबगंज) और प्रिंस यादव पुत्र सदाशिव (मुरस्सापुर, नबाबगंज) के साथ सराफा व्यापारी को सुजौली-दिलेरगंज के बीच में लूटा था। इस लूट में अमन को 25 हजार रुपये हिस्सा भी मिला था। गैंग का एक अन्य सदस्य अनुराग मौर्य पुत्र संतलाल मौर्य (नक्कीपुर, मानिकपुर) घटनाओं कोअंजाम देने से पहले रेकी करता है। अमन के पास से पुलिस को 315 बोर का तमंचा, दो खोखा, मोटरसाइकिल और चार हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं।
सख्ती से निपटेगी पुलिसः डा. अनिल कुमार
एसपी डा. अनिल कुमार ने कहा, अपराध करने वाले को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा। अपराधियों को पकड़ने और अपराध रोकने के लिए पुलिस एलर्ट है। घर के बड़ों को चाहिए कि वह अपने किशोर व युवा बच्चों को समझाएं। मुठभेड़ में स्वाट टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव, मानिकपुर केप्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती, एसएसओ शत्रुघ्न वर्मा, कुंडा प्रभारी सत्येंद्र सिंह, इंस्पेक्टर संजय सिंह, एसआई रोहित सिंह, शिशर पटेल, आचित्य शुक्ल समेत पूरी पुलिस टीम शामिल रही।