अवधताज़ा खबरराज्य

12 घंटे में खुलासाः कुंडा, मानिकपुर में लूट की कोशिश करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

प्रतापगढ (हरिश्चंद्र यादव). जनपद के दक्षिण-पश्चिमी में स्थित कुंडा और मानिकपुर थाना क्षेत्र में लूट का प्रयास करने वाला बदमाश 12 घंटे में धर लिया गया। यह गिरफ्तारी मानिकपुर थाना क्षेत्र के सहजनी बार्डर केपास एक मुठभेड़ के दौरान हुई। बदमाश को पैर में गोली लगी है।

जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई को मानिकपुर थाना क्षेत्र के समसपुर सैलवारा माइनर पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर टायनी शाखा के संचालक (बैंक आफ बड़ौदा मानिकपुर से संबद्ध) से 50 हजार रुपये लूटने की कोशिश की गई। बदमाशों ने फायरिंग भी की। इस मामले में मानिकपुर पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।

पुलिस तलाश कर रही थी, इसी बीच कुंडा में टायनी शाखा पर लूट की कोशिश की गई। यहलूट काप्रयास कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बसवाही निवासी टायनी संचालिका के साथ उस समय की गई, जब वह अपनी टायनी शाखा पर बैठी थीं। दोपहर केवक्त बदमाश रुपया निकलवाने के बहाने टायनी शाखा पर पहुंचे। लूट में असफल रहने पर बदमाशों ने फायरिंग करदी, जिसमें टायनी शाखा संचालिका के हाथ में गोली के छर्रे लग गए।

कुंडा में भी पुलिस ने बाइक सवार तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। चंद घंटे के भीतर लूट की दो घटनाओं केसामने आने के बाद पुलिस ने चेकिंग तगड़ी कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। एएसपी (पश्चिमी ) संजय राय व सीओ कुंडा अजीत सिंह की निगरानी में पुलिस बदमाशों की टोह लेने लगी।

एएसपी संजय राय ने बताया कि मानिकपुर थाना क्षेत्र में सहजनी बार्डर पर बाइक सवार लोगों को रोकने की कोशिश की गई। इस पर बाइक सवार लोगों ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार एक युवक गोली लगने से घायल हो गया, जबकि रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो बदमाश बाइक समेत भागने में सफल रहे।

पुलिस ने मौके से अमन कश्यप पुत्र वीरेंद्र कश्यप (निवासी लाटतारा, मानिकपुर) को गिरफ्तार कर लिया। इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। मौके से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। अन्य दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारीका प्रयास जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button