अवध

पूर्व सैनिक का बेटा बना लेफ्टिनेंट, आल इंडिया में मिली 92 रैंक

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पूर्व सैनिक श्रीकांत यादव का बेटा विक्रांत सिंह यादव का चयन सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। विक्रांत को आल इंडिया 92 रैंक हासिल हुई है। विक्रांत की सफलता पर घरवालों के साथ-साथ ग्रामीण भी गदगद हैं। बधाई देने वालों का भीड़ घर पर लगी हुई है।

सेना में हवलदार के पद से रिटायर श्रीकांत यादव घूरपुर थाना क्षेत्र के कैनुआ के रहने वाले हैं। श्रीकांत यादव कहते हैं कि विक्रांत को बचपन से ही सेना में जाने का शौक था। उसका बचपन भी सैन्य परिवेष में गुजरा है। मजबूत इच्छाशक्ति और लगन के बूते विक्रांत सिंह यादव ने परीक्षा पास की और सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सपना पूरा किया।

विक्रांत के चयन पर कामद प्रताप सिंह, अरविंद मिश्र उर्फ गुड्डा, अतुल प्रकाश, महीप सिंह, अजय सिंह पटेल, शैलेंद्र सिंह समेत तमाम लोगों ने बधाई दी है।

कांवरियों की सुविधा के लिए हफ्ते में दिन चार दिन होगा रूट डायवर्जन
पौधरोपण के शौकीन हैं तो यहां निशुल्क मिल रहे विभिन्न प्रजातियों के पौधे
वन महोत्सव सप्ताहः वन विभाग ने जैतवारडीह में रोपे पौधे, किया जागरुक
कोरांव में वज्रपात से तीन भैंसों की मौत, लेखपाल ने किया मौका मुआयना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button