अवध

आपकी मदद के लिए हर वक्त तैयार है पुलिसः मनोज कुमार सिंह

पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष ने संभावित दावेदारों की सहयोग की अपील

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शनिवार को शंकरगढ़ थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, संभावित दावेदारों के साथ तमाम कस्बावासी भी शामिल हुए।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा, चुनाव सिर्फ चार दिन का होता है। इसलिए ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे आपस में मतभेद पनपे। यह लोकतंत्र का त्योहार है। इसमें सभी लोग अपनी-अपनी सहभागिता निभाएं। मतदान प्रतिशत को बढ़ाएं। लोगों को मतदान के लिए जागरुक करें।

यह भी पढ़ेंः आतंकवाद की नर्सरी है पाकिस्तानः भाजपाइयों ने शंकरगढ़ में फूंका बिलावल भुट्टो का पुतला

यह भी पढ़ेंः 45 लाख की शराब छोड़कर भागे 15-15 हजार के इनामिया शराब तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः समाधान दिवस पर सुनी गई फरियाद, विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर जानी गई जरूरत

उन्होंने संभावित दावेदारों से कहा, कोई भी प्रत्याशी किसी को प्रलोभन ना दें। लालच में कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़े। चुनाव को संपन्न करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा व्यवस्था के हर पुख्ता उपाय किए जा रहे हैं। यदि किसी को कोई समस्या होती है तो वह सीधे पुलिस से संपर्क कर सकता है। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है।

पीस कमेटी की बैठक में चेयरमैन, सभासद प्रत्याशी संग उपनिरीक्षक गंगाराम सोनकर, उपनिरीक्षक ऋतुराज सिंह, नगर पंचायत के लिपिक प्रदीप कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, शिवराम सिंह परिहार, जिला कोषाध्यक्ष अनूप केसरवानी, मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, सभासद सुधा गुप्ता, मसुरिया दीन वर्मा,सचिन वैश्य,सभासद सुजीत केसरवानी, विहिप नगर अध्यक्ष सुजीत केसरवानी, रेखा सिंह, प्रवीण सिंह, जय केसरवानी, राजेश केसरवानी सोमनाथ वर्मा, सतीश विश्वकर्मा, प्रमोद रंजन, शालिनी श्रीवास्तव, सुनीता,  उमा वर्मा, दिनेश सिंह, सोमनाथ वर्मा, उग्रसेन द्विवेदी, बल्लू केसरवानी, मनीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button