भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सफेदपोश माफिया विजय मिश्र के खिलाफ की जारही कुर्की की कार्रवाई अनवरत जारी है। रविवार को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस-प्रशासन ने कौलापुर में स्थित दो अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया, जिनकी बाजारू कीमत 4.34 करोड़ रुपये आंकी गई है। कुर्क की गई संपत्तियों को विजय मिश्र ने डरा-धमकाकर अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम पर बैनामा करवाया था।
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनेगा भारत रत्न वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन
यह भी पढ़ेंः South Korea में हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़, 150 से अधिक की मौत
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज कुख्यात गैंगलीडर विजय मिश्र पुत्र स्व. रामदेव मिश्र (निवासी कौलापुर, गोपीगंज, भदोही) की दो अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश अनुपालन में भदोही पुलिस ने धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत डुग्गी बजवाकर कुर्की की कार्रवाई की और भूमि का सीमांकन करवाते हुए बोर्ड लगवाया।
एसपी ने बताया कि रक्बा 1.7370 हेक्टेयर भूमि विजय मिश्र ने अपने परिजनों के नाम रजिस्ट्री कराई थी, जिसका सर्किल रेट से मूल्यांकन ₹2,50,00,000 है। उक्त संपत्ति को पुष्पलता पत्नी प्रकाश चंद्र व प्रकाश चंद्र पुत्र रामजी के नाम क्रय किया गया है। इसी तरह कौलापुर में कृष्णमोहन तिवारी की सात बीघा व आम की बाग को डरा-धमकाकर अपने सगे भाई रामजी मिश्र के पुत्र प्रकाशचंद्र मिश्र व बहू पुष्पलता के नाम रजिस्ट्री कराई थी, जिसका सर्किल रेट से मूल्यांकन ₹1,84,40,000 है। उक्त दोनों संपत्तियों को आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुर्क किया गया।