320 दिव्यांगजनों को मिलेगा सहायक उपकरण, 120 के बनाए गए सर्टिफिकेट
प्रयागराज (योगेश मिश्र). समाज कल्याण विभाग की ओर से लगाए गे शिविर में दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया। इस दौरान 140 दिव्यांगजनों के सर्टिफिकेट बनाए गए। सभी दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप शीघ्र ही सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
दिव्यांगजन शिविर का आयोजन शुक्रवार को विकास खंड सैदाबाद के मुख्यालय किया गया था। ब्लाक परिसर में आयोजित शिविर में भारी संख्या में दिव्यांगों ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर शारीरिक अक्षमता की जांच करवाई और पंजीकरण करवाया। शिविर में 320 दिव्यांगों का उपकरण के लिए चिन्हांकन किया गया, इसके अलावा शिविर में 140 दिव्यांगों के नये प्रमाणपत्र बनाए गए।
शिविर में विभिन्न अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ डाक्टर भी मौजूद रहे, जिन्होंने दिव्यांगता की जांच की और उसी के अनुरूप दिव्यांगों को सर्टिफिकेट दिया गया। एडीओ समाज कल्याण दिव्यांशु तिवारी ने बताया कि चिह्नित दिव्यांगों को जल्द ही उपकरण वितरित किए जाएंगे।
पड़ोसियों ने खिड़की से झांका तो फंदे पर झूलता दिखा 25 वर्षीय विवेक |
गंगा में डूबने से पांच बच्चों की मौत, मेंहदौरी गंगा घाट पर हुआ हादसा |