दबंगों ने कब्जाई भूमि, सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानीः सत्या पांडेय
कोरांव में कांग्रेस ब्लाक कमेटी का अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन जारी
प्रयागराज (राहुल सिंह). पट्टे की भूमि पर कब्जा, उपरौध के गांवों में जल संकट, गरीबों को पट्टा देने की मांग जैसे विभिन्न 15 मांगों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोरांव के बैनर तले आयोजित धरने की अगुवाई पूर्व विधायक रामकृपाल कोल कर रहे हैं। शुक्रवार को धरने में महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सत्या पांडेय भी शामिल हुईं और उन्होंने मांगों को दोहराते हुए दोहरे रवैए पर नाराजगी जताई और अविलंब मांगों को पूरा करने की मांगकी।
सत्या पांडेय ने कहा, प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अपराध बढ़ता जा रहा है। गरीबों को दिए गए पट्टे पर दबंग और गुंडे कब्जा कर रहे हैं। किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। खेती सूख रही है। उन्होंने कहा कि धान की फसल की जांच करवाकर प्रदेश सरकार क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करवाए और किसानों को राहत उपलब्ध करवाए।
धोखेबाज ने दो बार बेची एक ही जमीन, संदेह के घेरे में रजिस्ट्री कार्यालय |
छोटी से छोटी घटना पर भी गंभीरता दिखाए पुलिसः डीआईजी |
विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित कांग्रेस के धरने की जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार कोरांव दो बार वार्ता करने पहुंच चुके हैं, लेकिन तहसील प्रशासन के आश्वासन से कांग्रेसी संतुष्ट नहीं हैं। पूर्व विधायक का कहना है कि उन्हे आश्वासन नहीं कार्यवाही चाहिए, जो जमीन पर दिखनी चाहिए। इस मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील तिवारी, कार्यकर्ता बबलू शुक्ल, वरिष्ठ अधिवक्ता पीर मोहम्मद, शंकरलाल कोल, रोहिणी पाल, आशाराम मिश्र ब्लाक अध्यक्ष, सत्येंद्र कुशवाहा, मनोज पाल, राम चंद्र पाल आदि मौजूद रहे।