अवध

करियर काउंसिलिंगः सही समय और सोच के साथ फैसला लेने की जरूरत

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बच्चों में करियर को लेकर हमेशा उधेड़बन लगी रहती है। क्या करें और क्या नहीं। क्या हमारे हित में होगा। जैसे सवालों का जवाब समझाने के लिए राजा कमलाकर इंटर कालेज, शंकरगढ़ में बच्चोंकी काउंसिलिंग की गई। मंगलवार को कालेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में एसआरडीएस नेटवर्क के की टीम ने बच्चों को आगे बढ़ने और सफल होने के टिप्स दिए।

काउंसिलिंग कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट एसआरडीएस नेटवर्क के निदेशक जीतेंद्र कुमार पांडेय ने बच्चों को सफलता प्राप्त करने के टिप्स तो दिए ही, साथ-साथ ही बदलते दौर में एक ही लीक पर चली आ रही परंपरागत पढ़ाई से हटकर कौशल विकास की तरफ भी ध्यान देने की सीख दी। उन्होंने सफलता प्राप्त करने के लिए Proactive रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

 Jyoti Maurya Case: SDM ज्योति नहीं हुईं पेश, अब 18 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023: निवेशकों की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर हो निस्तारण

अन्य वक्ताओं में डा. सुग्रीव  सिंह ने कहा, जीवन में सफलता के तीन कदम बहुत जरूरी हैं। सही सोच, सही दिशा व सही समय से करियर को नई ऊंचाई दी जा सकती है। बशर्ते इसके लिए बच्चों को पूरी ईमानदारी के साथ आगे बढ़ना होगा। कार्यक्रम का समापन सेवायोजन अधिकारी पंकज सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डा. अनय प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर बृजेश पाल, अवधेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 96 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

 खून से चिट्ठी लिख सीएम से मिलने को पैदल यात्रा करेंगे बारा के किसान
टेंपो-टैंकर भिड़ंतः रेडक्रास सोसाइटी ने घायलों के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button