Solar eclipse: मंदिरों के कपाट हुए बंद हुए तो मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज़-ए-आयात
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). साल 2022 के अंतिम आंशिक सूर्यग्रहण (Solar eclipse) पर भारत में 4:40 बजे से से 5:26 बजे तक ग्रहण के दृष्टिगत जहां जनपद में मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए तो वहीं सूर्यग्रहण, चद्रग्रहण या किसी भी आसमानी आंधी, तूफान, ज़लज़ला के मौक़े पर पढ़ी जाने वाली नमाज़-ए-आयात का एहतेमाम शहर की मस्जिदों में किया गया।
यह भी पढ़ेंः कुछ ऐसे दिखा आंशिक सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा, कैमरे में कैद करने को उत्सुक दिखे लोग
सूर्यग्रहण का समय पहले से निर्धारित था तो बाक़ायदा सोशलम मीडिया के माध्यम से लोगों को विभिन्न मस्जिदों में पेशइमामों की क़यादत में बाजमात नमाज़-ए-आयात का शेड्यूल भेजकर नमाज़ ए आयात के तरीक़े और कौन सी आयत कितनी बार पढ़नी है, किस आयत के बाद रुकू और किस आयत के बाद सजदा करना है, इसकी भी जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ेंः सुजावनदेव धामः यम द्वितीया के मेले की तैयारियां पूरी, वसूली करने वालों की खैर नहीं
उम्मुल बनीन सोसाइटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक़ 4:30 बजे से मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार, मस्जिद खदीजा करैली, मस्जिद ए मोहम्मदी करैली लेबर चौराहा, मस्जिद मुसल्ला ए ज़ीशान करैलाबाग़, मस्जिद बैतुस्सलात करैली, मस्जिद गदा हुसैन दरियाबाद, मस्जिद मौला अली व इमाम हुसैन दरियाबाद क़ब्रिस्तान में तय समय पर बड़ी संख्या में नमाज़ी जुटे और पेश इमामों की क़यादत में नमाज़ ए आयात पढ़कर मुल्क के सभी बाशिंदों की सलामती की दुआ की। वहीं महिलाओं ने घर में नमाज़ ए आयात पढ़ कर सभी के हिफ्ज़ो अमान की दुआ की।