प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्रों के लिए किसानों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। लाभार्थियों का चयन नौ अगस्त को विकास भवन सभागार में किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेंट आफ क्राप रेजीड्यू योजना एवं कृषि यंत्रीकरण की योजना में 10,000.00 रुपये से अधिक लागत वाले कृषि यंत्रों जैसे सुपर सीडर, कस्टम हायरिंग सेंटर (ग्रामीण उद्यमी) वितरण ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा।
लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नौ अगस्त को दोपहर बैठक में किया जाएगा। यह बैठक विकास भवन में होगी।
योजना में अनुदान पर यंत्र खरीदनेके लिए जिन किसानों ने आवेदन किया है, वह नौ अगस्त को विकास भवन में उपस्थित रहें, ताकि ई-लाटरी की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके।
रोजगार मेले में 88 अभ्यर्थियों का चयन
प्रयागराज. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा आशा औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, हिंगुनगर बाजार, धोबहा रोड, हंडिया परिसर में गुरुवारको रोजगार मेले का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रबंधक अमित कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में निजी क्षेत्र की विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सुब्रोस लिमिटेड एवं सुजुकी मोटर्स) द्वारा कुल 88 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कुल 140 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेला को संपन्न कराने में मारूफ अहमद, प्रमोद कुमार पांडेय, संजय कुमार, संतोष कुमार, रामकृष्ण, तौहीद अहमद कासराहनीय सहयोग रहा।