राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने दिनेश पासी, जिला कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दिनेश पासी को समाजवादी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। शनिवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का स्वागत किया गया।
समाजवादी पार्टी यमुनापार के जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने दिनेश पासी को माला पहनाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा पिछड़ों, दलितों के हक की लड़ाई लड़ी है। हमेशा अंबेडकर के बनाए हुए संविधान की रक्षा की है। उन्होंने कहा, नेताजी मुलायम सिंह ने अपना पूरा जीवन शोषितों, वंचितों के हक लड़ाई लड़ने में लगा दिया और अब हमारे अखिलेश यादव अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए उस लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं।
पानी से भरे गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत, तीन को बचाया गया |
सपा नेता के घायल भतीजे की मौत, गुजरात में तीन दिन पहले हुआ था हादसा |
पप्पूलाल ने कहा की हम लोग बाबा साहेब को मानने वाले लोग हैं, इसीलिए पिछड़ों, दलितों को पार्टी में हमेशा उच्च स्थान दिया जाता है। पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा की दिनेश पासी पार्टी के कर्मठ नेता हैं, उनकी इसी कर्मठता को देखते हुए इन्हें समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। यमुनापार मीडिया प्रभारी सूर्यदीप यादव ने बताया कि स्वागत करने वालों में महासचिव जगदीश यादव, सोमदत्त पटेल, रणजीत सोनकर, कृपाशंकर बिंद, महेंद्र सरोज, कैलाश प्रधान, अधिवक्ता राकेश आदि मौजूद रहे।
कांवरियों की सुविधा के लिए हफ्ते में चार दिन होगा रूट डायवर्जन |
पूर्व सैनिक का बेटा बना लेफ्टिनेंट, आल इंडिया में मिली 92 रैंक |