अवध

खेलकूद समितिः केशवेंद्र सिंह संरक्षक, अनय प्रताप सिंह बने अध्यक्ष

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने के लिए खेलकूद समिति का गठन किया गया है। इस समिति के मार्गदर्शन में बारा तहसील के विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएंगी। बारा तहसील की खेलकूद प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित करने और विभिन्न खेल आयोजनों को संपन्न कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से समिति बनाई गई।

इस समिति में संरक्षक की जिम्मेदारी केशवेंद्र सिंह (रणजीत पंडित इंटर कालेज लोहगरा) और अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अनय प्रताप सिंह (प्रधानाचार्य, राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ) को दी गई। इसी क्रम में उपाध्यक्ष सविता निर्मल (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शंकरगढ़), मंत्री डा. प्रेमप्रकाश सिंह (लालचंद्र इंटर कॉलेज जसरा), उपमंत्री राकेश श्रीवास्तव (ईश्वरदीन छेदी इंटर कॉलेज जसरा) और कोषाध्यक्ष के रूप में अरविंद कुमार गौतम (राजा कमलाकर इंटर कॉलेज, शंकरगढ़) को जिम्मेदारी दी गई है।

ताज़ा खबर चांद पर कदम रख ISRO ने 23 अगस्त, 2023 को रचा इतिहास, विश्वभर से मिलीं बधाइयां
Mission Chandrayaan-3: आतिशबाजी के बीच लगा श्रीराम का जयकारा, लहराया तिरंगा

इसी तरह सदस्य के रूप में डा. रासबिहारी यादव (गांधी शांति निकेतन इंटर गौहनिया), गिरिजा शंकर सिंह (मां चंद्रावती इंटर कॉलेज नारीबारी), नीलम गुप्ता (राजकीय इंटर कॉलेज जसरा), वीरेंद्र कुशवाहा (शिवाजी इंटर कॉलेज पटेलनगर) और गालिब अंसारी (हरिशंकर पांडेय इंटर कॉलेज लालापुर) को शामिल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button