समाजवादी पार्टी की सेक्टरवार जन पंचायत नौ को, गिनाई जाएंगी उपलब्धियां
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी की प्रथम बैठक महानगर कार्यालय चौक में हुई, जिसमें नौ अगस्त को सेक्टर स्तर पर आयोजित जन पंचायत की सफलता को लेकर रणनीति बनाई गई। महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवींद्र यादव रवि के संचालन में जन पंचायत के माध्यम से आम लोगों से जुड़ने व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यकाल में शुरु की गई जनहित की योजनाओं के प्रचार-प्रसार का निर्णय लिया गया।
इफ्तेखार हुसैन ने कहा, भाजपा शासन में सभी पीड़ित हैं और समाजवादी पार्टी की ओर आशाभरी निगाहों से देख रहे हैं। रवींद्र यादव ने कहा कि भाजपा जो दंगा न होने की बात कह कर अपनी पीठ थपथपाती थी, उसका चेहरा मणिपुर सहित तमाम प्रदेशों में बेनकाब हो चुका है। अब 2024 में इंडिया की जीत सुनिश्चित है।
डेढ़ मीटर से अधिक बढ़ा गंगा और यमुना का पानी, बंधवा मंदिर के करीब पहुंचा |
पुलिस को देख इनामिया हैदर ने चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल |
इस दौरान शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए प्रयागराज के शिक्षक डा. एसपी सिंह पटेल, महानगर कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद ग़ौस, नगर उपाध्यक्ष वीरु पासी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राकेश वर्मा, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव का नगर कार्यालय चौक में प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया।
बैठक में बब्बन दुबे, अमरनाथ मौर्य, ओपी पाल, नेपाल सिंह पटेल, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, भोला पाल, पंकज साहू, प्रमोद यादव, बच्चा, अभिमन्यु पटेल, मोहम्मद अज़हर, राजेश गुप्ता, संतोष निषाद, जय भारत यादव, खुशनुमा बानो, अंकिता श्रीवास्तव, रेनू बाल्मिकी, प्रवीण केसरवानी मौजूद रहे।