नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से, रैली को सीएमओ दिखाएंगे हरी झंडी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नेत्रदान (Eye donation) के प्रति जागरुकता को लेकर जनपद में नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। यह पखवाड़ा 25 अगस्त से मनाया जा रहा है। इसका समापन आठ सितंबर को किया जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 25 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे सीएमओ कार्यालय से एक जागरुकता रैली निकाली जाएगी। जिसके माध्यम से आम जनमानस को नेत्र संबंधी जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ नेत्रदानके लिए जागरुक किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि नेत्रदान पखवाड़ा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। Eye donation पखवाड़े के दौरान जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
खेलकूद समितिः केशवेंद्र सिंह संरक्षक, अनय प्रताप सिंह बने अध्यक्ष |
इसी चूल्हे पर कभी-कभार बनता है ‘इलाहाबाद’ के बच्चों का मिड डे मील! |
लंबित देय के संबंध में शिकायत कर करवाएं निस्तारण
भदोही. सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों का किसी भी स्तर पर यदि कोई भी देय लंबित हो, तो वह अतिशीघ्र आवेदन अपनी समस्या का निदान करवाएं। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर (इंडस्ट्री) आशुतोष सहाय पाठक ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर इंडस्ट्री कार्यालय से एक अगस्त 2018 के उपरांत सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने लंबित देयों का निराकरण करवाएं।
बताया कि यदि किसी का कोई बकाया लंबित होतो उसके लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करें। उक्त समस्याओं के निस्तारण के संबंध में 28 अगस्त को कार्यालय में समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लंबित भुगतान से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।