कानपुर. भारत ने चौथे दिन कानपुर टेस्ट में अपनी पहली पारी 285 रन (नौ विकेट) पर घोषित कर दी। जवाब में बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में समाचार लिखे जाने तक 42 रन पर तीन विकेट गवां दिए हैं।
मंगलवार (एक अक्टूबर, 2024) को खेल के तीसरे ओवर में ही रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश का पहला विकेट ले लिया। इसके पूर्व सोमवार को बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा सबसे तेज 50 रन, 100 रन और फिर 200 रन पूरा किया, जो एक विश्व रिकॉर्ड है।
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत 280 रन से जीत चुका है और इस सीरीज में 1-0 से आगे है। फिलहाल, आज दूसरे टेस्ट मैच का अंतिम दिन है और कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेल जारी है।