स्कूल से गायब रहकर मास्टर साहब चला रहे ‘स्कूल चलो अभियान’, अब तक 31 मिले गैरहाजिर
पखवारेभर में चलाए गए जांच अभियान के दौरान 31 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक मिले गैरहाजिर, वेतन बाधित कर मांगा गया स्पष्टीकरण
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बेसिक शिक्षा व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त बनाए रखने की मंशा से गुरुवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह के निर्देश पर बीईओ व समन्यवकों की टीम ने परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। शिक्षा विभाग की जांच टीम के निरीक्षण में 31 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने सभी अनुपस्थित अध्यापकों के अनुपस्थित दिवस के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
नये शिक्षा सत्र में स्कूलों में बच्चों की बेहतर उपस्थिति और नये नामांकन पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन शिक्षक ही अनुपस्थित हो जा रहे हैं। गुरुवार को नौ सहित बीते 19 दिनों में कुल 31 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने सभी का वेतन और मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। महानिदेशक शिक्षा ने अप्रैल में स्कूल चलो अभियान, डोर टू डोर सर्वे कर अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूलों में नामांकन का निर्देश दिया है।
प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग के अफसर भी इसे प्रभावी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ शिक्षकों की मनमानी से विभागीय तैयारी को झटका लगा रहा है। इसी तरह तीन अप्रैल से अब तक कुल 31 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक स्कूल से अनुपस्थित मिल चुके हैं। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि अधिकारियों के निरीक्षण आख्या पर सभी पर कार्रवाई की गई है। स्कूल में उपस्थित न होने पर सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा।