भदोही (संजय सिंह). गोपीगंज कोतवाली के रयपुरी गांव में स्थित एक क्लीनिक के चिकित्सक की शनिवार को मौत हो गई। बताया जाता है कि चिकित्सक अपनी क्लीनिक पर मौजूद था, इसी दौरान उसकी तबियत खराब हुई। उपचार के लिए से अन्यत्र ले जाया गया, पर जान नहीं बच सकी।
जानकारी के मुताबिक मीरजापुर जनपद के चेतगंज चौकी क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी डा. लालमणि (45) सुबह घर से ठीकठाक स्थिति में रयपुरी गांव स्थित अपने क्लीनिक पहुंचे, जहां दोपहर में अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों के मुताबिक अपनी ही क्लीनिक पर एक बोतल ग्लूकोज भी चढ़वाया, लेकिन हालत बिगड़ती चली गई।
सूचना मिलने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों के ऊपर गम का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं लोगों में चर्चा है कि शनिवार का तापमान बेहद अधिक था, लू लगने की मौत की आशंका जताई जा रही है।
One Comment