निरंतर पुण्य के प्रभाव से मिलता है कथा सुनने का मौकाः डा. रामानंद महराज
भैरोपुर गांव में भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा शुभारंभ
भदोही (संजय मिश्र). डीघ क्षेत्र के भैरोपुर गांव में पंडित तीर्थराज तिवारी के यहां शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, इसके साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा मंगल गीतोच्चारण के बीच बैंडबाजे के साथ पूरे गांव में घूमी और फिर कथा स्थल पर पहुंची, जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-पाठ किया गया।
वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध भागवत कथा मर्मज्ञ डा. रामानंद महाराज ने व्यासपीठ से भागवत महात्म्य पर चर्चा करते हुए कहा कि जब जन्म जन्मांतर के पुण्य उदय होते हैं, तो जीव को भागवत कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता है। जहां भक्ति है, वहीं भगवान वास करते हैं। अतः भगवान के सानिध्य लाभ को सत्संग के माध्यम से आत्मसात अवश्य करें।
प्रथम दिवस की कथा में प्रमुख रूप से पिंटू सिंह, पवन मिश्र, राम सुचित मिश्र, रामराज मिश्र, अंकित तिवारी, आशुतोष कुमार, गायत्री देवी सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।