मुख्य मार्ग पर ताजिया का जुलूस निकाले जाने से काफी देर तक प्रभावित रहा आवागमन
प्रयागराज (राहुल सिंह). मोहर्रम की दसवीं काजुलूस बुधवार को पूरे अकीदत के साथ निकाला गया। इमामबाड़े से निकाले गए ताजिया को निर्धारित मार्गों पर घुमाया गया। जुलूस में शामिल लोगों ने या हुसैन, या अली की सदाएं बुलंद कीं। इस दौरान बच्चों ने लाठी-डंडे से करतब भी प्रस्तुत किए।
इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों कीशहादत को याद करते हुए निकाले गए जूलूस को कर्बला ले जाया गया, जहां खिराज-ए-अकीदत पेश की गई। यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र में ताजिया का जुलूस कोरांव बाजार, कोसफरा, महुली, लेडियारी, खीरी, बड़ोखर समेत विभिन्न गांवों-बाजारों में निकाला गया।
जुलूस में मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ अन्य वर्गों केलोग शामिल हुए। कोरांव में नगर पंचायत कोरांव के चेयरमैन ओम प्रकाश केशरी अपने कई सभासद के साथ जुलूस में शामिल रहे। डीसीपी संगठन के थाना प्रभारी कोरांव नरेंद्रदेव मिश्र भी अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ यातायात सुरक्षा के सहयोग में जुटे रहे।
दूसरी तरफ थाना कोरांव में नियुक्त इंस्पेक्टर अपराध शैलेश कुमार सिंह, महिला उप निरीक्षक समेत कई पुलिस कांस्टेबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।
दूसरी तरफ कोरांव के आनंद कुमार केशरी उर्फ़ मुन्ना सर्राफ के आवास के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर ताजिया रख देने के कारण घंटों तक आवागवन बंद रहा। आने-जाने वाले राहगीरों को रास्ते को लेकर काफी परेशान होना पड़ा। शांति व्यवस्था बनाए रखने में मुकामी पुलिस देर शाम तक चौकस रही।