इलेक्ट्रिक उपकरण निर्माता कंपनी ने इलेक्ट्रीशियन को दिया प्रशिक्षण, टूल किट का वितरण
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). इलेक्ट्रिक उपकरण निर्माता कंपनी ‘विनय इलेक्ट्रिकल्स’ ने वर्कशाप आयोजित कर विद्युत कारीगरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विकास खंड रामपुर संग्रामगढ़ की जलेसरगंज बाजार में एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक इलेक्ट्रीशियन ने सहभागिता की। इस दौरान कंपनी की तरफ से सभी को बिजली का कार्य करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया।
जलेसरगंज बाजार के रिंकू इलेक्ट्रानिक्स के सौजन्य से आयोजित वर्कशाप में कंपनी के सेल्स मैनेजर मनीष मिश्र ने कहा, खराब उपकरणों कीवजह से कभी-कभी भारी नुकसान हो जाता है। जान-माल की क्षति उठानी पड़ती है और यह जीवनभर का जख्म दे जाता है।
ऐसे में बिजली के उन्ही उपकरणों का प्रयोग करें, जो सभी मानकों पर खरे हों। बरसात के दिनों में बिजली से जुड़े कार्यों मेंअतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि इस दौरान शार्ट सर्किट की आशंका ज्यादा रहती है। शॉक लग सकता है। बिजली का कार्य करते समय हाथ पूरी तरह से सूखा रखें। पैर में जूता पहनें और जो भी उपकरण इस्तेमाल करें, उसमें विद्युत धारा रोधी आवरण लगाना होना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में कंपनी की तरफ हिमांशु उर्फ किशन ने सभी इलेक्ट्रीशियन को टूल किट का वितरण किया। संचालन राजेश गर्ग (गर्ग इलेक्ट्रानिक गौरीगंज) ने किया। इस मौके पर शिवम जायसवाल, प्रमोद मौर्य, सूरज पटेल, सुनील मौर्य, भोला, सुरेश विश्वकर्मा, सतीश यादव, आनंद पांडेय, दिलीप यादव, दिनेश कुमार, मिट्ठूलाल, इंद्रपाल यादव, शशि जायसवाल, दिलीप सरोज, धर्मेंद्र पाल, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।