डीआईजी विंध्याचल, एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने किया मौका मुआयना
भदोही (संजय सिंह). भदोही विधानसभा से सपा विधायक जाहिद बेग (Zahid Beg) के घर 18 वर्षीय नौकरानी का शव फांसी के फंदे पर पाए जाने की घटना के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जानकारी पर डीआईजी (विंध्याचल रेंज) ने एसपी के साथ मौका मुआयना किया। एसपी का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
बताते चलें कि सोमवार को सुबह भदोही पुलिस को यह सूचना मिली कि मोहल्ला मालिकाना, कस्बा भदोही में स्थित सपा विधायक (SP MLA) जाहिद बेग के आवास पर नाजिया (उम्र लगभग 17 वर्ष) पुत्री इमरान का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया।
कांशीराम आवासीय कॉलोनी मामदेवपुर की रहने वाली नाजिया सपा विधायक (SP MLA) के घर पर रहकर पिछले कई वर्षों से घरेलू कार्य करती थी। आज उसका शव मकान के सबसे ऊपरी तल पर बने कमरे में फांसी के फंदे पर पाया गया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी भदोही व प्रशासनिक टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मामले की जानकारी होने पर डीआईजी (विंध्याचल रेंज) ने भी पुलिस अधीक्षक के साथ मौका मुआयना किया। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलित किया। शव का पोस्टमार्टम डाक्टर्स केपैनल से करवाया जा रहा है। इस दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई। नाजिया पिछले पांच-छह वर्ष से विधायक के यहां कार्य कर रही थी।
मृतका के साथ किसी प्रकार के यौन शोषण के दृष्टिगत पोस्टमार्टम में जांच के लिए अनुरोध किया गया है। इसके अलावा विधायक Zahid Beg के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को कब्जे में लिया गया है। घर में कार्य करने वाली एक अन्य घरेलू सहायिका व परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।