ताज़ा खबरपश्चिमांचलभारतराज्य

Kanpur में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, ATS ने शुरू की जांच

कानपुर.  रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर, पेट्रोल बम जैसे ज्वलनशील पदार्थ रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की जांच एटीएस ने शुरू कर दी है। मामले में आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सोमवार को एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी ने मौका मुआयना किया। आशंका है कि यह आतंकी घटना हो सकती है।

बताते चलें कि कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक पर शिवराजपुर स्टेशन के नजदीक कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन एक गैस सिलेंडर से टकराया था। इस दौरान लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी को समय रहते रोक लिया था। बाद में जांच के दौरान मौके से पेट्रोल बम,ज्वलनशील पदार्थ भी बरामद हुए थे।

इस घटना के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। प्रयागराज से चलकर कानपुर सेंट्रल और अनवरगंज स्टेशन होते कालिंदी एक्सप्रेस रविवार रात भिवानी की ओर जा रही थी। शिवराजपुर स्टेशन से पहले लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर एलपीजी गैस सिलेंडर देखा। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जब तक गाड़ी रुकती, इंजन ट्रैक पर रखे गैस सिलेंडर से टकरा गया था।

इसके बाद लोको पायलट ने विभाग को जानकारी दी। सूचना मिलते ही विभाग में खलबली मच गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीना की टीम मौके पर पहुंच गई, जहां पेट्रोल बम, एक झोले में बारूद क्षतिग्रस्त गैस सिलेंडर बरामद हुआ। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जेसीपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल पर मिले संदिग्ध सामानों को देख इसे आतंकी साजिश मानकर जांच की जा रही है। सोमवार को एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किया।

कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कि आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कीजा रही है। रेलवे के अधिकारियों ने शिवराजपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कानपुर में रेलवे पटरी पर गैस सिलेंडर व विस्फोटक सामग्री पाए जाने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर आदि रखकर रेल दुर्घटना कराने के षडयंत्र का विफल होना संतोषजनक है। इसकी उच्च स्तरीय जाँच-पड़ताल की जाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि जन व रेल की सुरक्षा बनी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button