विकास खंड कोरांव के मानपुर में किया जेपी सिंह इंटर कालेज का उद्घाटन
प्रयागराज (राहुल सिंह). प्रयागराज की जनता ने जिस भरोसे अपना एक-एक वोट मुझे सौंपकर अपना विश्वास सौंपा है, उस विश्वास को बनाए रखना और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना मेरी जिम्मेदारी है। जनता के हित और विकास को उन तक पहुंचाने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। यह बातें कांग्रेस सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कही।
विकास खंड कोरांव के मानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद ने जेपी सिंह इंटर कालेज का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को खिताब करते हुए सांसद ने कहा, प्रयागराज की जनता के भरोसे को बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता है।
सांसद ने कहा, जेपी सिंह इंटर कालेज के खुल जाने से क्षेत्रीय बालक-बालिकाओं को शिक्षा की सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होजाएगी। इसके लिए सांसद ने कालेज प्रबंधन की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता लल्लन सिंह पटेल और संचालन बबलू सिंह ने किया ने किया।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक राम कृपाल कोल, प्रमोद मिश्र पयासी, किताब अली, गोपाल सिंह, कमलेश्वर सिंह, बबलू शुक्ल, सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में बीएस जूनियर हाइस्कूल के प्रबंधक पीपी सिंह, ग्राम प्रधान रामजतन पाल, योगेंद्र सिंह, अंशू सिंह, पीपी सिंह, बनवारीलाल पाल, प्रधान देवेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे। अंत में जेपी इंटर कालेज के प्रबंधक विकास सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।