भदोही (संजय सिंह). प्रत्येक रविवार को निकलने वाली साइकिल रैली के आज के इवेंट में बच्चे भी शामिल हुए। पूरे उत्साह के साइकिल के साथ आए बच्चों ने पूरे 12 किलोमीटर साइकिल चलाई। साइकिल रैली में शामिल बच्चों का उत्साह आज देखने लायक था।
साइकिल रैली की शुरुआत भदोही साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी की अध्यक्षता में सुबह गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा पर पीएचसी गोपीगंज के चिकित्सक डा. अखिलेश सिंह और समाजसेवी बेचन सिंह ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
आज की यात्रा की रोचक बात रही कि इस साइकिल यात्रा में 5-5 वर्ष के बच्चे आलिम खान, अबू हुरैरा अंसारी और अबू दर्दा अंसारी ने भाग लेकर 12 किलोमीटर साइकिल चलाई और लोगों को जागरूक किया।
साइकिल यात्रा आरंभ होकर गोपीगंज, पड़ाव, जोगिनका, कठौता, बहुरियापुर, चहरपुर, हरदेवपुर, धारा विशंभरपट्टी, तुरंतपुर, फकीरपुर, इंद्रपुर, बैदा खास, हरिहरपुर, सोनखरी के आस पास का भ्रमण करते हुए फूलबाग ज्ञानपुर रोड पर समाप्त हुई। इस साइकिल यात्रा का आयोजन प्रत्येक रविवार को 2021 से निरंतर किया जा रहा है।
अब तक यह साइकिल यात्रा नेपाल, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों का भ्रमण कर चुकी है। आज की यात्रा में मुश्ताक अंसारी, प्रवीण सिंह टंडन, रवीश यादव, सरफराज अहमद, प्रमोद मौर्य, महेंद्र यादव, महमूद आलम, राजीव जायसवाल, अबरार हाशमी, हसनैन अली, कमलेश कश्यप, इम्तियाज अहमद, मैनू अली, फैज आलम, जीत सिंह, लक्ष्य सिंह, आफताब आलम, अज़हान खान, शाहिद खान, हसन अंसारी, जुल्फेकार अंसारी आदि शामिल रहे।