सीएचसी सुरियावां में लगा मानसिक रोगियों का कैंप, 20 मरीजों ने कराई जांच
एकल परिवार होने से अवसादग्रस्त हो रहे लोगः रवींद्रनाथ
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 20 लोगों की जांच की गई। सीएमओ डा. संतोष चक के निर्देश पर आयोजित वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में आए पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि एकल परिवार होने की वजह से मानसिक रोग की समस्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। परिवार में लोग एक दूसरे को समय नहीं देते हैं, जिसके कारण लोग तनाव में आ रहे हैं।
सीडीओ ने की नवग्रह वाटिका की स्थापना, पौधरोपण की अपील |
कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं, 24 घंटे खुला है मोबाइलः डा. मीनाक्षी |
सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. अभिषेक नाग ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि मानसिक रोग का उपचार सीएचसी सुरियावां में प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को होता है। जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ (महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय, ज्ञानपुर) के प्रोग्राम ऑफिसर मनोचिकित्सक डा. अभिनव पांडेय द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विषय पर विस्तार से लोगों को जानकारी प्रदान की गई।
नैदानिक मनोवैज्ञानिक डा. अशोक परासर ने बताया कि मोबाइल एडिक्शन कई प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं को जन्म दे रहा है, साथ ही यह भी बताया कि समस्त रोगों में मनोचिकित्सा प्रभावी उपचार है।
मनोचिकित्सकीय सामाजिक कार्यकर्त्री डा. शांति द्वारा जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ एवं मनकक्ष द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं से अवगत कराया गया, साथ ही साथ टेली मानस टोल फ्री नंबर-14416 एवं मनकक्ष हेल्पलाइन नंबर-9118570599 पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर डा. सुभाषचंद्र, डा. आलोक कुमार, पूर्णमाशी उपाध्याय, रामशरण एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।
दिव्यांग गुरप्रीत ने बीएसए को सुनाया पहाड़ा, प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण |
Gyanvapi case: मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, ASI के सर्वे को हरी झंडी |