आनलाइन होगा केंद्रों का निर्धारण, नकलविहीन परीक्षा करवाने का निर्देश
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किए जाने को लेकर एक बैठक जिलाधिकारी की अगुवाई में हुई। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने आनलाइन केंद्र निर्धारण के संबंध में डीआईओएस से जानकारी ली।
यह भी पढ़ेंः लूट में वांछित चल रहे अभियुक्त के घर 82 की नोटिस चस्पा
यह भी पढ़ेंः 120 बेड की क्षमता वाले आठ रैनबसेरा तैयार, 28 स्थानों पर जल रहे अलाव
यह भी पढ़ेंः पलेवा के लिए भी नहीं मिल रहा पानी, पिछड़ रही बुवाई
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा को पूरी तरह से नकलविहीन संपन्न कराने के लिए शासन द्वारा गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया जाए। केंद्र निर्धारण में निर्धारित मानकों का ध्यान रखा जाए। ब्लैक लिस्टेड संस्थाओं को परीक्षा केंद्र न बनाया जाए। जिलाधिकारी ने विद्यालयों द्वारा आधार भूत सुविधाओं को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना, वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कम्प्यूटरीकृत प्रकिया की जानकारी ली।
डीआईओएस एनएल गुप्त ने बताया कि माशिप की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किए का आदेश शासन से मिला है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए शासनादेश एवं वर्तमान नीति निर्धारण में उल्लिखित व्यवस्था के संबंधित विद्यालय के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को संसाधन व आधारभूत सुविधाओं की जानकारी परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाने का निर्देश दिया गया है।