निकाय चुनाव 2023: निर्वाचन व्यय का परीक्षण करवाने में रुचि नहीं दिखा रहे प्रत्याशी
पहले दिन नगर पंचायतों से कोई भी प्रत्याशी नहीं पहुंचा परीक्षण करवाने
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निकाय चुनाव खत्म हो चुका है, जो जीत गए हैं, उनकी बल्ले-बल्ले है और जो हार गए हैं, वह फिर से पांच साल के लिए शांत बैठ गए हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने कितना खर्च किया, कहां किया, भुगतान कैसे किया, इसकी जांच का रिकार्ड प्रस्तुत करने में भी प्रत्याशी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। हालात यह है कि जांच के प्रथम दिन नगर पालिका को छोड़, जिले की पांचों नगर पंचायतों से कोई भी प्रत्याशी व्यय समीक्षा टीम के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ।
मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि निकाय चुनाव में किए गए खर्च की जांच के लिए 22 मई से टीम द्वारा जांच की जा रही है। पहले दिन नगर पालिका गोपीगंज और भदोही से ही कुछ प्रत्याशी खर्च का लेखाजोखा लेकर पहुंचे थे। जबकि जिले की नगर पंचायत घोसिया, खमरिया, ज्ञानपुर, सुरियावां और नई बाजार से कोई भी प्रत्याशी सामने नहीं आया।
मुख्य कोषाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों से कहा कि वह व्यय रजिस्टर की प्रथम जांच 22 मई को की गई, जबकि दूसरी जांच 26 मई को होगी और अंतिम जांच पांच जून को की जाएगी। इसके लिए सभी प्रत्याशी अपने संबंधित तहसील सभागार में निकायवार नियुक्त व्यय समीक्षा अधिकारियों से जांच करवाएं और जांच पूर्ण होने के पश्चात् जनपदस्तरीय व्यय अनुश्रवण कमेटी के सदस्य-मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के पास मूलरूप से जमा कराएं।
मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि प्रथम दिन की जांच में नगर पंचायत घोसिया, खमरिया, सुरियावां, नई बाजार, ज्ञानपुर से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ। मुख्य कोषाधिकारी ने कहा कि सभी प्रत्याशी द्वितीय जांच (26 मई) के दौरान संबंधित तहसील सभागार में उपस्थित कर जांच करवाएं।