सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध केंद्र और प्रदेश सरकारः फग्गन सिंह कुलस्ते
गुलाबधर इंटर कालेज गोपीगंज में जनजाति धन्यवाद जनसभा में शामिल हुए केंद्रीय राज्यमंत्री
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ( Faggan Singh Kulaste) ने कहा कि सरकार द्वारा गोंड समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने से गोड समुदाय के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लिया गया यह कल्याणकारी निर्णय गोंड समुदाय के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।
गुलाबधर मिश्र इंटर कालेज, गोपीगंज में आयोजित जनजाति धन्यवाद जनसभा में बतौर चीफ गेस्ट केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए गोंड बिरादरी की तरफ से आभार भी प्रकट किया। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते प्रदेश के चार जनपदों (चंदौली, भदोही, कुशीनगर, संतकबीरनगर) के भ्रमण पर निकले हैं। मंगलवार को गोपीगंज में हुई सभा में उन्होंने शौर्य, पराक्रम, साहस और श्रेष्ठता की प्रतिमूर्ति, महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, रानी लक्ष्मीबाई की सेना में महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति, अमर शहीद वीरांगना रानी झलकारी बाई की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया।
एडीएम शैलेंद्र मिश्र की कार्यकुशलता और सरलता का कोई जवाब नहीः गौरांग राठी |
NTPC पुलिया के पास धरे गए चोर, एंप्लीफायर बरामद |
फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की सजगता से टला बड़ा हादसा, हजारों की फसल जली |
उन्होंने बताया कि “अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है, जो सबके कल्याण की कामना करता है।” संपूर्ण विश्व में ‘अहिंसा परमो धर्मः‘ और ‘जियो और जीने दो‘ का दिव्य संदेश देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती की सभी को हार्दिक बधाई दी।
कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए “अंत्योदय” की धारणा को साकार कर रहे हैं। वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार सबको साथ में लेकर के समग्र विकास के प्रगति पथ पर अग्रसर है। इसके बाद फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्थानीय स्तर पर आयोजित कई अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता की।
इसके पूर्व जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को बुके भेंट करते हुए शिष्टाचार मुलाकात की। अधिकारी द्वय ने केंद्रीय मंत्री को जनपद के विकास कार्यों व आने वाली योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुनील मिश्र सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, गोंड बिरादरी के तमाम लोग मौजूद रहे।