पूर्वांचल

यूरिया, डीएपी की अधिक कीमत लेने, अनावश्यक भंडारण पर होगी सख्त कार्रवाई

भदोही. इस समय खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई का सीजन चल रहा है। ऐसे में किसानों तक खाद-पानी की उपलब्धता बनाए रखना जिला प्रशासन और कृषि विभाग के लिए काफी चुनौतीभरा कार्य होता है। इसे देखते हुए कृषिविभाग ने सभी उवर्रक विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि किसानों से अधिक कीमत न वसूली जाए और न ही अनावश्यक रूप से इसका भंडारण किया जाए। यदि ऐसा किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि यूरिया, डीएपी के साथ अन्य उर्वरक और उत्पाद की टैगिंग कर बिक्री न की जाए। किसानों को निर्धारित दर (मूल्य) पर भी उर्वरक उपलब्ध कराया जाए।

यूरिया, डीएपी अनुदानित उर्वरकों की बिक्री शत प्रतिशत पीओएस मशीन की जाए। इसके साथ ही थोक उर्वरक विक्रेता अपने पास उर्वरकों का अनावश्यक भंडारण न करें। फुटकर विक्रेताओं के माध्यम से आवश्यकतानुसार किसानों तक खाद की उपल्बधता सुनिश्चित कराई जाए। यदि कोई भी विक्रेता शासन द्वारा निर्धारित नियमों के खिलाफ जाकर उर्वरक की कालाबाजारी या भंडारण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उत्तर प्रदेश पुलिसः भदोही में सात अभ्यर्थियों को एसपी ने दिया नियुक्ति पत्र
कातिलाना हमला, छेड़खानी समेत अलग-अलग मामलों के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
बारा और शंकरगढ़ में वज्रपात से दो की मौत, एक युवती झुलसी
तस्करों का नेक्सस तोड़ने में जुटी भदोही पुलिस, इनामिया समेत सात को दबोचा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button