नो बैग डे पर बच्चों ने मौखिक रूप से किया ज्ञानार्जन
प्रश्नोत्तरी, कविता, एकांकी, अंत्याक्षरी और चार्ट प्रतियोगिता में बच्चोंने की सहभागिता
चौरी/भदोही (अनंत गुप्ता). विकास खंड भदोही के उच्च प्राथमिक विद्यालय भुलईपुर में शनिवार को नो बैग डे का आयोजन किया गया। शनिवार को कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी बच्चे बिना स्कूल बैग के स्कूल आए। इस दौरान बच्चों को कापी-किताब से इतर अन्य गतिविधियों के द्वारा शिक्षित करने का प्रयास किया गया।
विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि पठन पाठन में निपुण बच्चे कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करें, इसके लिए उन्हें निरंतर नवाचार से जोड़ा जा रहा है। उसी क्रम में प्रत्येक शनिवार को कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के टॉप फाइव तक के बच्चों को प्रश्नोत्तरी, कविता, एकांकी, अंताक्षरी, पहाड़ा, चार्ट आदि प्रतियोगिता कराई गई।
यह भी पढ़ेंः विस्फोटक पदार्थ के जखीरे संग धरा गया युवक
विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। आशीष सिंह ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को प्रदेश सरकार के द्वारा परिषदीय विद्यालय में चलाए गए नो बैग दिवस पर बच्चों को सप्ताह में पढ़ाए गए विषयों के बारे जानकारी ली जाती है। इस अवसर पर अजय कुमार सिंह, संजय कुशवाहा, चंद्रभूषण, रवींद्र कुमार, अनिल, पंकज, सुशील, मैना देवी, स्निग्धा, राजू, सूर्यभूषण, अमित यादव, यशपाल आदि उपस्थित रहे।