जल जीवन मिशनः जगह-जगह सड़क खोदकर भाग निकले ठेकेदार
बरसात में आवागामन करना बन रहा दुर्घटना का कारण, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
भदोही. जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission) के तहत घर-घर पानी पहुंचाने की योजना में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया, जिसके तहत इंटरलॉकिंग सड़क एवं बीच सड़क जेसीबी से खोदकर छोड़ दी गई है, जिसके कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है, साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जगह-जगह गड्ढे, टूटी सड़क हो जाने के कारण पानी भर जाता है और रात्रि में गड्ढे दिखाई नहीं पड़ते, जिसमें गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। इस समस्या कोलेकर महुआरी ग्रामसभा की महिलाओं, पुरुषों ने प्रदर्शन करते हुए गांव की इंटरलॉकिंग सड़क बनवाने की मांग की है। ग्राम प्रधान रमेश मिश्र ने कहा कि ग्रामीणों को दिक्कत देखते हुए अभी हाल में 200 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क बनवाई गई थी, जिसमें लगभग ₹400000 खर्च हुए थे, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क खुदाई कर छोड़ दी गई, जिससे दलित बस्ती को काफी दिक्कत हो रही है।
साकार हो रहा सपना, भदोही में होगा एल्युमिनियम केबल और कंडक्टर का उत्पादन |
यह संकल्प निभाना है-हर एक बूंद बचाना हैः 16 से 22 जुलाई तक मनेगा भूजल सप्ताह |
इसी तरह बैरीबीसा, सुगंधपुर सहित अनेक गांवों में सड़क की खुदाई कर छोड़ दी गई है। इस वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी कासामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।
बोलबम के जयकारे से गुंजायमान हो रहा राष्ट्रीय राजमार्ग
भदोही. प्रयागराज से वाराणसी को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग इन दिनों बोल बम के जयकारे से गुंजायमान हो रहा है। काशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए कांवरियों का दिनरात तांता लगा हुआ है।
प्रयागराज से काशी विश्वनाथ 125 किलोमीटर नंगे पैर कांवर लेकर बोलबम- बोलबम एवं भक्ति गीतों से नृत्य करते हुए कांवरिया आगे बढ़ रहे हैं। जिले की सीमा में जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस की तैनाती गई है। एनएच की पूरी उत्तरी लेन कांवरियों के लिए सुरक्षित है। इन दिनों कांवरियों की संख्या बढ़ने लगी है। कांवरियों में काफी उत्साह के साथ ही महिलाएं, बालिकाएं और बच्चे नंगे पैर बोल बम के नारे आगे बढ़ रहे हैं।
इसी तरह बाबा सेमराधनाथ धाम में बोल बम के नारे भक्तों की भीड़ सुबह-शाम उमड़ रही है। सावन के महीने में रुद्राभिषेक और जलाभिषेक का सिलसिला सभी शिवालयों में अनवरत जारी है।
सर्टिफिकेट नहीं देना था तो विकलांग बच्चों को क्यों बुलाया? स्वास्थ्य विभाग मौन |
प्रतियोगी छात्रों को डीआईओ ने पढ़ाया इतिहासः कहा- मेहनत का कोई तोड़ नहीं |