भदोही पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर, छेड़खानी का अभियुक्त गिरफ्तार
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भदोही पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 5.2 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान की गई।
थाना भदोही पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जेएफडी रोड से गांजा तस्कर साहिल खां पुत्र सिकंदर खां (निवासी ब्लॉक 15, मानदेवपुर कॉलोनी, भदोही) को 5.2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः सबा बानो हत्याकांडः चोरी करने घुसा था पड़ोसी, जाग जाने पर रेत दिया गला
दूसरी तरफ सुरियावां पुलिस ने छेड़खानी के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। सुरियावां पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी के मामले में मिली तहरीर के आधार पर धारा 323, 354, 504 का अभियोग पंजीकृत किया था। उक्त प्रकरण के नामजद अभियुक्त फैजान असांरी पुत्र शफीक अंसारी (निवासी वार्ड संख्या 13, कुंदीपुर, सुरियावां) को आज मुकामी पुलिस ने धर दबोचा।
यह भी पढ़ेंः पांच महीने में नहीं बन सकी 1.6 किमी सीसी रोड, नाली और पटरी का कार्य अधूरा