पूर्वांचलराज्य

खेत-खलिहान होते हुए जौनपुर पहुंची साइकिल यात्रा

इसके पूर्व मिर्जापुर, प्रयागराज का कर चुकी है सफर

भदोही (संजय सिंह). भदोही साइकिलिंग क्लब के बैनर तले प्रत्येक रविवार को आयोजित होनेवाली साइकिल यात्रा का आज का पड़ाव जौनपुररहा। इसके पूर्व के रविवारों में यह यात्रा मिर्जापुर, प्रयागराज (इलाहाबाद) का सफर कर चुकी है।

रविवार को सुबह क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी की अगुवाई में सीएचसी गोपीगंज से साइकिल यात्रा निकाली गई। यात्रा को डा. एसएस यादव नेहरी झंडी दिखाई। साइकिल यात्रा गोपीगंज बड़ा चौराहा, सोनखरी, थानीपुर, इब्राहिमपुर, ज्ञानपुर, हॉस्टल चौराहा, देवनाथपुर, नेशनल तिराहा, अज़ीमुल्ला चौराहा, मर्यादपट्टी, पिपरी, दुर्जनपुर, याकूबपुर होते हुए जौनपुर जनपद में पहुंची।

जौनपुर के कोदैला ग्रामसभा में प्रधान प्रतिनिधि बृजराज सिंह साइकिल यात्रा का स्वागत किया। बृजराज सिंह ने कहा, आज के आधुनिक युग में अपने स्वास्थ्य के प्रति सभी लापरवाह हो गए हैं, जिसका परिणाम यह हुआ कि 90% लोग बीमार हैं। ऐसे में भदोही साइकिलिंग क्लब का यह अभियान बहुत ही प्रशंसनीय और सराहनीय है।

हमलोग भी कोशिश करेंगे की इस तरह के कार्यक्रम अपने जनपद में भी किया जाए, जिससे सभी योग, व्यायाम, साइकिल चलाना, पैदल टहलना, खेलकूद आदि को लेकर प्रेरित हो और हमारा समाज स्वस्थ रहे।

इस दौरान साइकिल यात्रियों ने आरएसडी जूनियर हाईस्कूल कोदैला में सागौन, आम, कटहलऔर नीम के पांच पौधे रोपे। इसके बाद प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को आगे के लिए रवाना किया और स्वयं भी सहभागी बने।

साइकिल यात्रा पुनः कोदैला का भ्रमण करते हुए बृजराज सिंह के आवास पर पहुंचकर समाप्त हुई। साइकिल यात्रा में बेचन सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह, घनश्याम दुबे, अनिल दुबे, सभाजीत दुबे, मुकेश कुमार, विजय कुमार, मैनेजर दुबे, रमाशंकर यादव, मुश्ताक अंसारी, महमूद आलम, राजीव जायसवाल, प्रमोद मौर्य, अजय बिंद, अलमासूद अंसारी, इम्तियाज अहमद, कामरान अंसारी, कय्यूम अंसारी, मैनू अली, समरजीत दुबे, सभाजीत यादव मौजूद रहे।

जौनपुर जनपद की ग्रामसभा केदौला में पौधरोपण करते भदोही साइकिलिंग क्लब के सदस्य व ग्राम प्रधान बृजराज सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button