मवैया, हरदोपट्टी में संत रामपाल महाराज का वर्चुअल सत्संग का आयोजन
भदोही (संजय सिंह). मवैया, हरदोपट्टी ग्राम में रविवार (22 सितंबर, 2024) को संत रामपाल महाराज के सत्संग काआयोजन किया गया। वर्चुअल आयोजित सत्संग में संत रामपाल महराज ने विभिन्न धर्मग्रंथों के प्रसंगों का वर्णन करते हुए धर्म के रास्ते पर चलने की सीख दी।
संत रामपाल ने बताया, “एकै साधे सब सधे, सब साधे सब जाय। माली सींचे मूल को फले-फूलै आघाय”। अर्थात एक पूर्ण परमात्मा की भक्ति करने से उसमें सभी देवी-देवताओं की भक्ति आ जाती है। यदि हम सभी की पूजा करेंगे, सब चले जाएंगे।
जैसे कि माली पेड़ की जड़ की सिंचाई करता है। फल लगता है, खाने पीने से पेट भरता है। इस तरह से एक परमात्मा की पूजा करनी चाहिए, उसी में सभी की पूजा आ जाती है।
गीता के अध्याय 15, श्लोक चार का उल्लेख करते हुए कहा, जीव को उस परमपद् परमात्मा की खोज करनी चाहिए, जिसको प्राप्त होने पर मनुष्य फ़िर लौटकर सांसारिक जीवन में नहीं आता।
उपरोक्त सत्संग कार्यक्रम में सत्येंद्र दास, हरिनरायन दास, उदयप्रताप दास, भारतेश्वर दास, संजय दास रामराज दास, हरिश्चंद्र दास, विजय दास, रमाशंकर दास, रिया दासी, तारा दासी, कुसुम दासी आदि मौजूद रहे।