भदोही से उर्वशी, गोपीगंज से बृजेश और सुरियावां से विनय को मिला टिकट
लखनऊ/वाराणसी (the live ink desk). नगर निकाय के दूसरे चरण में शामिल जनपदों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की तरफ जारी की गई विज्ञप्ति में सूबे की नौ नगर पालिका के प्रत्याशी के नामों की घोषणा की गई है। इसके अलावा 20 नगर पंचायतों केलिए भी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। इसमें सोनभद्र जनपद की नगर पंचायत चोपन को निषाद पार्टी (भाजपा के सहयोगी दल) के प्रत्याशी को दिया गया है।
इस सूची में नगर पालिका सुल्तानपुर से प्रवीण कुमार अग्रवाल, गौरीगंज (अमेठी) से रश्मी सिंह, जायस (अमेठी) से बीना सोनकर, राबर्ट्सगंज (सोनभद्र) से रूबी प्रसाद, भदोही (भदोही) से उर्वशी जायसवाल, गोपीगंज (भदोही) से बृजेश गुप्ता, विंध्याचल (मिर्जापुर) से श्यामसुंदर केशरी, चुनार (मिर्जापुर) से विजय बहादुर सिंह और अहरौरा (मिर्जापुर) से ओमप्रकाश केशरी को अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए कमल का सिंबल मिला है।
इसी क्रम में 20 नगर पंचायतों के लिए अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। काशी क्षेत्र के क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल की तरफ से जारी सूची में सुल्तानपुर की नगर पंचायत कादीपुर से आनंद जायसवाल, दोस्तपुर से सोनी गौतम, कोइरीपुर से सीमा, लंभुआ से विजयप्रताप त्रिपाठी को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है। इसी क्रम में अमेठी जनपद से अमेठी नगर पंचायत से अंजू कसौधन, मुसाफिर खाना से बृजेश कुमार गुप्ता, सोनभद्र जनपद की नगर पंचायत चोपन से प्राणमती देवी, नपं रेनूकूट से निशा सिंह, पिपरी से दिग्विजय प्रताप सिंह, अनपरा से कैलाशचंद्र सिंधी, डाला बाजार से चंद्रावती देवी, चुर्क से मीरा यादव, घोरावल से राजेश कुमार, दुद्धी से कमलेश मोहन को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है।
इसी क्रम में भदोही जनपद की नगर पंचायत ज्ञानपुर से हीरालाल मौर्य, खमरिया से अभिषेक मौर्य, नई बाजार से निर्मला देवी, सुरियावां से विजय चौरसिया और मिर्जापुर जनपद के कछवा नगर पंचायत से पिंकी मोदनवाल को भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है।