पूर्वांचलराज्य

भदोही में एक दिन में लगाए गए रिकार्ड 13.15 लाख पौधे

वन विभाग सहित सभी 25 विभागों ने पौधरोपण अभियान में की सहभागिताभदोहीवासियों के साथ प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अभियान का किया आगाज

भदोही (संजय सिंह). ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संकल्प लेकर शनिवार को चलाए गए पौधरोपण अभियान में भदोही जनपद ने 13.15 लाख पौधे लगाए। वन विभाग समेत सभी 25 विभागों ने पहले से चयनित स्थानों पर पौधरोपण किया।

प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कार्यक्रम का आगाज किया। प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य ने बताया कि वर्षा काल में वन विभाग एवं जनपद के अन्य 25 विभागों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मल्लूपुर ग्रामसभा में चार हेक्टेयर क्षेत्रफल में 6400 पौधे लगाए गए। यहां प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी, सचिव (समाज कल्याण) समीर वर्मा, जिपं अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, दीपक मिश्र, दीनानाथ भाष्कर, विपुल दुबे, जाहिद बेग, विकास मिश्र, अखिलेश्वर सिंह आदि ने पौधे रोपे।

इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 30 पर्यावरणविदों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दानिश आजाद अंसारी ने पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान ‘एक वृक्ष मां के नाम’ का आह्वान करते हुए पौधरोपण की अपील की।

कहा, सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में 36.50 पौधे लगाए गए। भदोही में 13,15,373 पौधे भदोहीवासियों ने रोपे।

सचिव (समाज कल्याण) समीर वर्मा ने रौपे गए पौधों केसंरक्षण की अपील की। कार्यक्रम को जिपं अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, विधायक ज्ञानुपर विपुल दुबे ने भी संबोधित किया। पौधरोपण अभियान ग्राम पंचायत दशरथ, बारी, जगन्नाथपुर, चौरा कला, बंजारी, बड़ा गांव, घरांव, नंदन वन, अलुआ, शक्ति वन, गजधरा, घोरहा, लक्ष्मणपट्टी में पौधरोपण अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम में सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, डीसी मनरेगा राजाराम, पीडी डीआरडीए आदित्य कुमार, डीडीओ ज्ञानप्रकाश, उप निदेशक कृषि डा. अश्वनी कुमार सिंह, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, डीआईओ पंकज कुमार, ट्रीमैन अशोक गुप्ता, उर्मिला देवी, ग्राम प्रधान रामचंद्र गौतम, राकेश सिंह, प्रमोद पांडेय आदि मौजूद रहे।

जनपदवार विभागों को दिया गया लक्ष्य

जनपद भदोही में वृक्षारोपण  के प्रदेश शासन द्वारा 13,15,373 वृक्षारोपण का लक्ष्य आवंटित था, इसके तहत वन विभाग को 300086 पौधे, पर्यावरण को 45000, ग्राम विकास विभाग को543290, पंचायती राज विभाग को 59000, आवास विकास विभाग बीड़ा 5500, लोनिवि 7000, नगर विकास विभाग 17225, जल निगम 8000, रेशम विभाग 19000, कृषि विभाग 126590, पशुपालन विभाग 4000, सहकारिता विभाग 2760, उद्योग विभाग 9500, माध्यमिक शिक्षा को 7232, बेसिक शिक्षा को 6210, श्रम विभाग 1900, परिवहन 1800, उद्यान विभाग को 66000, पुलिस विभाग 6300, स्वास्थ्य विभाग 5000, उच्च शिक्षा को 10000, प्राविधिक शिक्षा 3000, परिवहन विभाग 1800, जल निगम 8000, ऊर्जा विभाग 3080, रेलवे विभाग 500, राजकीय पॉलिटेक्निक 2200, क्रीडा विभाग 200, राजस्व विभाग 45000 सहित कुल 13,15373 पौधरोपण का टारगेट दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button