नियमित स्कूल आने वाले राज प्रजापति को बीएसए दिया इनाम
नया स्कूल बैग, स्वेटर, टोपी, शैक्षिक सामग्री के साथ प्रमाणपत्र देकर बढ़ाया उत्साह
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बिना नागा के रोज स्कूल आने वाले बच्चे को बीएसए भूपेंद्रनारायण सिंह ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही बच्चे को नया स्कूल बैग, स्वेटर, टोपी, शैक्षिक सामग्री भी प्रदान की। यह बच्चा विकास खंड औराई के प्राथमिक विद्यालय पूरे मिया खां का राज प्रजापति है। राज प्रजापति के रोजाना स्कूल आने की जानकारी होने पर बीएसए ने उस बच्चे को अपने दफ्तर में बुलाकर शुक्रवार को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ेंः पर्यटन विभाग की पहलः आइडिया दीजिए और महाकुंभ का हिस्सा बनिए
यह भी पढ़ेंः मेजा, कोरांव के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने का फरमान
यह भी पढ़ेंः सालभर से नहीं हो रहा मनरेगा का भुगतान, बीडीओ से मिले ग्राम प्रधान
बीएसए ने राज प्रजापति को प्रमाणपत्र देने के साथ-साथ शैक्षिक गुणवत्ता परखने की नीयत से सवाल-जवाब भी किया। जिसका राज प्रजापति ने बखूबी जवाब दिया। राज प्रजापति के द्वारा सरलता से सभी सवालों का उत्तर दिए जाने पर बीएसए ने बच्चे की सराहना करने के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय परे मियां खां के शैक्षिक स्टाफ की भी सराहना की।
बीएसए ने जनपद के सभी शिक्षकों से कहा है कि जनपद के अन्य विद्यालयों में भी बच्चों द्वारा विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति रखी जाए। उन्होंने समस्त अध्यापकों से अपेक्षा है कि वह सभी राज प्रजापति के सम्मानित होने की जानकारी अपने-अपने स्कूल के बच्चों को दें, ताकि वह भी नियमित रूप से स्कूल आएं और मन लगाकर पढ़ाई करें। बीएसए ने कहा कि यह प्रयास निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने और स्कूल में बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने में काफी कारगर होगा।