ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

लालानगर टोल पर वसूले जा रहे 220 रुपये, हंडिया और मिर्जापुर में सिर्फ 120!

व्यापार मंडल ने कहा, अन्य टोल की अपेक्षा लालानगर टोल प्लाजा पर अधिक वसूला जा रहा टैक्स

भदोही (संजय सिंह). जिले में स्थित लाला नगर टोल प्लाजा पर अन्य टोल की अपेक्षा अधिक टैक्स वसूली होने पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने डाक से भेजे पत्र में अवगत कराया कि सिक्स लेन हाईवे पर लाला नगर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स के रूप में छोटी गाड़ी चार पहिया वाहनों से एक तरफ का टोल टैक्स 220 रुपये लिया जाता है, जबकि मीरजापुर में टोल प्लाजा पर 120 रुपये, रामनगर टोल प्लाजा पर ₹120, हंडिया टोल प्लाजा पर भी 120 रुपये टोल टैक्स लिया जाता है, लेकिन लाला नगर टोल प्लाजा पर 220 रुपये एक तरफ का वसूला जाता है, जो कि लोगों की कमर तोड़ने का काम कर रहा है।

श्रीकांत जायसवाल ने कहा, लाला नगर टोल प्लाजा से हंडिया टोल प्लाजा की दूरी मात्र 36 किलोमीटर है। नियम के मुताबिक 60 किलोमीटर के दायरे में अगर दो टोल है तो एक टोल हटाना चाहिए, लेकिन यहां पर प्रदेश में सबसे ज्यादा टोल टैक्स की वसूली लाला नगर टोल प्लाजा पर की जाती है।

लाला नगर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरें कम करने एवं 60 किलोमीटर के अंदर दो टोल हैं, एक टोल हटाने की मांग केंद्र सरकार से कीगई है, ताकि आने-जाने वालों जनता एवं व्यापारियों को राहत प्रदान हो सके।

डा. प्रदीप विश्वास का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन

गोपीगंज नगर के महात्मा गांधी लिंक मार्ग निवासी स्व. डा. पवित्र विश्वास के पुत्र डा.प्रदीप कुमार विश्वास का चयन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर दर्शनशास्त्र के लिए किया गया है। डा. प्रदीप विश्वास ने पीएचडी की उपाधि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से प्राप्त की है और आईसीपीआर नई दिल्ली से पोस्ट डाक्टरेट फेलो के साथ ही अखिल भारतीय दर्शन परिषद में अवार्ड प्राप्त किया।

शनिवार को जारी परिणाम में प्रदीप का चयन बिहार राज्य में होने पर परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई। बता दें कि बिहार राज्य में ही कोचस स्थित महाविद्यालय में वह अतिथि शिक्षक के रुप कार्यरत हैं। परमानेंट असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति होने पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, जिला योजना समिति सदस्य भदोही डा. आनंद कुमार गुप्ता, ध्रुव बरनवाल, संदीप गुप्ता, पिंटू अग्रहरि, राजू बरनवाल, सुधीर मोदनवाल आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button