बच्चा चोरी की आशंका में संदिग्ध को पकड़ा, पुलिस ले गई थाने
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शुक्रवार को बच्चों को स्कूल छोड़ने आए कुछ अभिभावकों ने स्कूल गेट से एक संदिग्ध को पकड़ा है। बच्चा चोर होने की आशंका में अभिभावकों ने उसे रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस उसे अपने साथ ले गई। यह मामला शहर के पॉश एरिया सिविल लाइंस में स्थित जीएचएस स्कूल का है।
अभिभावकों के द्वारा सिविल लाइंस पुलिस को एक तहरीर भी लिखी गई है। जिसमें अभिभावकों की तरफ से लिखा गया है कि वह अपने बच्चों को छोड़ने के लिए स्कूल आए थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक एक बच्ची का हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाने लगा। शक होने पर अभिभावकों ने उसे रोका और उसके बैग की तलाशी ली। मामला संदिग्ध लगने पर लोगों ने उसका पता पूछा। पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली का रहने वाला है। इसके बाद कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और मामले की जानकारी सिविल लाइंस पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ेंः बिना बताए डीएम की बैठक से गायब रहे एआर को-आपरेटिव
मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस उक्त संदिग्ध युवक को अपने साथ सिविल लाइंस थाने ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। बाद में काफी संख्या में अभिभावक भी थाने पहुंच गए थे। दूसरी तरफ प्रयागराज पुलिस ने बच्चा चोर जैसी किसी भी प्रकार की सूचना या अफवाह से बचने की सलाह देते हुए तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की है।