शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग पर सड़क हादसा, पिता-पुत्री समेत चार पहुंचे अस्पताल
मंगलवार देर शाम हुआ हादसा, सामने से आ रहे वाहन की तेज लाइट से नहीं दिखा सड़क पर गिरा हुआ पेड़
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मंगलवार की देर शाम यमुनापार के शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग पर (गड़ैया लोनीपार स्कूल के पास) हुए एक हादसे में बाइक सवार दंपति और दो बच्चे घायल हो गए। घायलों में पिता और पुत्री की हालत नाजुक बताई जा रही है। सोहरवां, रींवा (मध्यप्रदेश) निवासी बाइक सवार दंपति अपने बच्चों के साथ घर लौट रहा था। उसी दौरान सामने से किसी बड़े वाहन की तेज रोशनी से बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरे पेड़ से जा टकराया। घायलों को पहले सीएचसी शंकरगढ़ पहुंचाया, जहां से दो घायलों को रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः दशहरा पर रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से रोशन होगा शंकरगढ़
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के सोहरवां, रींवा निवासी गोरेलाल की ससुराल प्रयागराज जनपद के गन्ने, बारा में है। गोरेलाल बाइक से अपने परिवार के साथ ससुराल आया था। मंगलवार की देर शाम वहपत्नी व बच्चों के साथ घर सोहरवां लौट रहा था। रास्ते में जैसे ही वह शंकरगढ़-नारीबारी मुख्य मार्ग पर गड़ैया लोनीपार स्कूल के पास पहुंचा, उसी दौरान किसी भारी वाहन की तेज रोशनी उसकी आंखों में पड़ी और वह बाइक समेत अनियंत्रित होगया और सड़क पर गिरे पेड़ से जा टकराया।
यह भी पढ़ेंः France, America and Austria के वैज्ञानिकों को मिला फिजिक्स का नोबेल
मदद के लिए गुहार लगाता रहा परिवारः इस हादसे में गोरेलाल, उसकी पत्नी मुन्नी देवी, बेटी जूली और बेटा अंश घायल हो गया। गोरेलाल के सीने व बेटी जूली के सिर में गंभीर चोटे आई हैं। वहीं पत्नी और नन्हा बालक अंश भी घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायल घायल आधा घंटा तक एंबुलेंस और पुलिस सहायता के लिए राहगीरों से गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई सहायता नहीं मिल सकी। बाद में रास्ते से गुजर रहे दिलीप कुमार चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान सतपुरा प्रदीप कुमार, धीरेंद्र मिश्र ने गंभीर रूप से घायलों की मदद की और सीएचसी शंकरगढ़ पहुंचाया।