ताज़ा खबर

शहर में बनेंगे 48 नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जमीन की तलाश तेज

शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

निजी चिकित्सालय 25 सितंबर तक जरूर भेज दें स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्ट

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). स्वास्थ्य विभाग जनपद के शहरी क्षेत्र में 48 नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी में है। इसके लिए विभाग डूडा व नगर निगम के सहयोग से उचित स्थान की तलाश कर रहा है। यह स्वास्थ्य केंद्र चार कमरों का होगा, इसके बनने से क्षेत्र के लोगों को हर प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। यह बातें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रावेंद्र कुमार ने कही। तेलियरगंज स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में शहरी स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में डा. रावेंद्र कुमार ने कहा, “स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में वह सभी निजी चिकित्सालय हैं जो शिशु स्वास्थ्य देखभाल व परिवार कल्याण आदि स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्ट विभाग को नहीं भेज रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः सहकारिता विभाग ने लागू की एकमुश्त समाधान योजनाः 37796 किसानों पर 57.36 करोड़ बकाया

कहा, यह चिकित्सालय नवीनतम व अपडेटेड रिपोर्ट माह की 21 से 20 तारीख और अधिकतम 25 तारीख तक अनिवार्य रूप से भेज दें। इसके लिए सभी निजी चिकित्सालयों को सीएमओ कार्यालय से जल्द ही पत्र जारी किया जाएगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ॰ एके तिवारी ने कहा, टीबी रोगियों का उपचार कर रहे निजी चिकित्सालय क्षय रोग विभाग को टीबी मरीज की व उसके इलाज की पूरी जानकारी दें। पीएसआई इंडिया से कृति पाठक ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी मुख्य विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर द चैलेंज इनिशियेटिव फॉर हेल्दी सिटीज (टीसीआईएचसी) परियोजना के माध्यम से शहरी मलिन बस्तियों में अंतिम लाभार्थी तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।

यह भी पढ़ेंः निराश्रित महिला पेंशन योजनाः लाभार्थी सात दिन में करवाएं आधार का प्रमाणीकरण

इन बिंदुओं पर बनी रणनीतिः बैठक में शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग व समुदाय के आखिरी व्यक्ति तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं को पहुंचाने के लिए 48 नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की योजना की रणनीति तैयार की गयी। इसके लिए जनपद में 96 मलिन बस्ती क्षेत्रों का चयन हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र के लिए जगह तलाशी जा रही है। बैठक में पीएसआई इंडिया से कृति पाठक व अशरफ हुसैन अंसारी व सहयोगी संस्थाओं में शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, यूनिसेफ, नगर निगम, डूडा व सीफार के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button