ताज़ा खबर

नगर निकाय चुनावः प्रत्येक वार्ड से कमल खिलाने का संकल्प

यमुनापार के 1558 बूथों पर मन की बात सुनने को जुटे कार्यकर्ता, निकाय चुनाव में एकजुटता का लिया संकल्प

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ पार्ट-2 के 94 संस्करण के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। जिसे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शंकरगढ़ नगर पंचायत में सुना गया। मन की बात कार्यक्रम के उपरांत भाजपाइयों ने बैठक कर संगठनात्मक कार्यो पर चर्चा करते हुए निकाय चुनाव में प्रत्येक वार्ड से कमल खिलाने का संकल्प लिया।

नामित सभासद सुधा गुप्ता के कार्यालय/संस्थान में मन की बात को टीवी पर सुना गया। “मन की बात” के यमुनापार संयोजक व जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं देश का युवा आत्मनिर्भर बने। देश के विकास में युवाओं की सहभागिता हो। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं की प्रतिभा को सामने रखकर प्रेरणा देते हैं। छठ़ पर्व की शुभकामनाओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने सूर्य के शक्ति से पैसे बचाने के साथ रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ेंः वार्षिक खेलकूदः कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

यह भी पढ़ेंः कोरांव क्षेत्र में लेखपालों का अकाल, 114 के सापेक्ष सिर्फ 31 की नियुक्ति

यह भी पढ़ेंः मेस, बैरक और हेल्प डेस्क का आईजी डा. राकेश सिंह ने किया निरीक्षण

दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने आगे कहा, हम सबको भी इससे प्रेरणा लेकर कुछ ऐसा करना चाहिए कि अगली बार प्रधानमंत्री के मन की बात में प्रयागराज का नाम भी जुड़ सके और हम सब गौरवान्वित हो सके। आगामी नगर निकाय में कमल खिलाने के लिए सभी को एक जुट रहकर कार्य करने का आह्वान किया। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाने की योजना बनाकर संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई।

अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल ने सभी का आभार जताया। स्वागत नामित सभासद सुधा गुप्ता ने किया। संचालन सभासद व मंडल महामंत्री सुजीत केसरवानी ने किया। इस अवसर पर जिला आईटी संयोजक सतीश विश्वकर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता,  मसुरियादीन वर्मा आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार मिश्र, प्रांजल केसरवानी, सोमनाथ वर्मा, दीपक केसरवानी, राजकुमार सिंह, सुभाष, भीमा, हरिश्चंद्र वर्मा, बंटी, प्रमिला सोनी, शालिनी श्रीवास्तव, नेहा सिंह, सरिता केसरवानी, मंजू केसरवानी मौजूद रहे। अंत में जिला कार्यालय मंत्री रहे मनोज गुप्ता की मां के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यमुनापार के सभी 1558 बूथों पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मन की बात को जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती व शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सुना।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button