प्रयागराज (आलोक गुप्ता). माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ हत्याकांड (Atiq-Ashraf murder case) की तफ्तीश के लिए संगमनगरी पहुंची न्यायिक आयोग (Judicial commission) की टीम ने आठ लोगों का बयान दर्ज किया है। जांच के लिए बीते मंगलवार को ही न्यायिक आयोग की जांच टीम शहर आ गई थी। शहर आने के बाद टीम ने घटना स्थल, काल्विन हास्पिटल का भी दौरा किया है।
अतीक अहमद एवं अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस दिलीप बाबा साहेब भोसले की अध्यक्षता में गठित न्यायिक आयोग की टीम के सदस्य पूर्व चीफ जस्टिस झारखंड हाईकोर्ट वीरेंद्र सिंह, न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी, आईपीएस सुबेश कुमार सिंह और पूर्व जिला जज बृजेश कुमार सोनी द्वारा गुरूवार को बयान दर्ज करवाया गया। सर्किट हाउस में न्यायिक आयोग ने कुल आठ लोगों का बयान दर्ज किया है।
माफिया ब्रदर्स हत्याकांड को लेकर हत्यारोपियों द्वारा बताए जा रहे मोटिव से अभी तक स्थितियां साफ नहीं हो सकी हैं। इसकी वजहसे न्यायिक आयोग व एसआईटी की जांच अनवरत जारी है। इसी वजह से एसआईटी के द्वारा तीनों हत्यारोपियों लवलेश, शनी और अरुण मौर्य का लाई डिटेक्टर व नार्को टेस्ट करवाने की भी तैयारी है, ताकि हत्या की असली वजह सामने आ सके। यहपता चल सके कि इस हत्याकांड के पीछे किसी के द्वारा साजिश तो नहीं रची गई या फिर किसी ने मौके का फायदा उठा लिया हो।
दूसरी तरफ उमेश पाल हत्याकांड में फरारी काट रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर शाबिर की तलाश लगातार जारी है। तीनों आरोपियों के विदेश भागने की आशंकाओं को मद्देनजर रखते हे प्रयागराज कमिश्नरेट के द्वारा उक्त तीनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।