ताज़ा खबर

प्रयागराज पहुंचे Mohan Bhagwat, संघ की बैठक में लेंगे हिस्सा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) बुधवार की शाम प्रयागराज (Prayagraj) पहुंच गए हैं। मोहन भागवत अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल (All India Executive Board) की बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक यमुनापार के गौहनिया में स्थित जयपुरिया स्कूल (Jaipuria School) में होगी। बैठक का आयोजन 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः 10000 में करते थे एक यूनिट खून का सौदा, 128 यूनिट खून बरामद

प्रयागराज आने के पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मिर्जापुर (mirzapur) में देवरहा हंस बाबा आश्रम (Deoraha Hans Baba Ashram), महुवारी में हनुमानजी को 51 मन लड्डू अर्पित किया। मंदिर के प्रबंधक आरके सक्सेना ने बताया कि संघ प्रमुख ने यहां पर पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की और लड्डू हनुमानजी के दरबार में समर्पित किया। इसके बाद वह सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ेंः सड़कों से वंचित रह गया जिला, इंट्रेस्टेड नहीं हैं अधिशाषी अभियंता

यमुनापार के जयपुरिया स्कूल, गौहनिया में आयोजित आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के मद्देनजर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आज जिलाधिकारी और एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने जयपुरिया स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था में किसीभी तरह की ढील नहीं देने के लिए निर्देशित किया।

आरएसएस की अखिल भारतीय बैठक में देशभर से संघ के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी इस बैठक का हिस्सा बनेंगे। अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होने के लिए संघ के पदाधिकारी प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। इस अखिल भारतीय बैठक में संघ रचना के सभी 45 प्रांतों के प्रांत संघचालक, कार्यवाह व प्रचारक समेत अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button