नैनी कोतवाली पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, समाधान दिवस पहुंची पीड़िता। विधवा ने दबंगों पर गृहस्थी का सामान और 20,000 नगदी चुराने का भी लगाया आरोप
प्रयागराज (राहुल सिंह). मकान में ताला लगाकर गांव जाना विधवा को भारी पड़ गया। दबंगों ने विधवा के कीमती मकान पर कब्जा करलिया। यह कब्जा अंदर की दीवार तोड़कर किया गया। विधवा जब अपने गांवसे घर आई और अंदर दाखिल हुई तो दबंगों ने धारदार हथियार लेकर उसे मारने के लिए दौड़ा लिया।
जान बचाकर किसी तरह थाने पहुंची विधवा ने पुलिस से शिकायत की, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले की शिकायत शनिवार को नैनी थाने पर आयोजित समाधान दिवस में की गई है।
नैनी कोतवाली क्षेत्र के 150 चकरघुनाथ, बनारसी गली निवासी छब्बा देवी पत्नी स्व. छेदीलाल ने समाधान दिवस में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि वह नैनी स्थित अपने मकान में पिछले पांच दशक से रह रही है। कुछ दिन पहले वह अपने मकान में तालाबंद करके गांव गई थी।
14 जून, 2024को जब वह गांव से लौटकर नैनी स्थित मकान पहुंची और अंदर दाखिल हुई तो अंदर मौजूद लोगों ने धारदार हथियार लेकर उसे दौड़ा लिया। पीड़िता ने मकान पर कब्जा करने, 20 हजार रुपये व घरेलू सामान चुराने की तहरीर भी पुलिस को दी।
विधवा का आरोप है कि उसके गांव जाने के बाद नीरज उर्फ बच्चा पुत्र स्व. संगमला, शिवजानकी पत्नी संगमलाल, गायत्री उर्फ बबली, प्रीती पुत्रीगण संगमलाल एवं नीरज कीपत्नी नाम अज्ञात, शिशु पुत्र अज्ञात ने मकान की दीवार तोड़कर उस पर कब्जा जमा लिया है। विधवा की शिकायत पर तहसीलदार करछना ने एसएचओ नैनी को जांच और आवश्यक कार्य़वाही के लिए निर्देशित किया है।